Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

देखते ही देखते हाईटेंशन करंट से काल के गाल में समा गए भूपत..

high tension current in Banda
प्रतिकात्मक फोटो।

समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा जिले के गिरवां में हुए हादसे में एक पल में किसान भूपत की जान चली गई। लोग चाहकर भी उन्हें नहीं बचा सके। घटना से परिवार के लोग बेहद दुखी हैं तो गांव में भी मातम छाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। गिरवां थाना के मुरवां गांव के रहने वाले पुन्ना प्रसाद के बेटे 25 वर्षीय भूपत किसानी करते थे।

गीले बांस के तार से छूने से हादसा

बताते हैं कि वह शाम को अपने खेत जा रहे थे। रास्ते में हाई टेंशन विद्युत लाइन का तार छूल रहा था। लोगों का कहना है कि युवा किसान ने कंधे पर गीला बांस रखे हुए थे। उठाते समय बांस का एक छोर हाई टेंशन तार से छू गया।

ये भी पढ़ें : भाजपा संगठन ने BJP विधायक की पिटाई मामले में 4 कार्यकर्ताओं को दिया नोटिस

इससे करंट की चपेट में आकर पलभर में वह बुरी तरह से झुलस गए। परिवार के लोग उन्हें रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज लेकर पहुंचे। वहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक के चचेरे भाई रामसेवक ने घटना की जानकारी दी।

बांदा में फिर चला अतिक्रमण हटाओ अभियान, दुकानदारों पर एक्शन..