

समरनीति न्यूज, बांदा : शहर के इंदिरा नगर स्थित संत तुलसी पब्लिक स्कूल में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री जयंती समारोह बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मां सरस्वती, संत तुलसीदास, राष्ट्रपिता और शास्त्री जी के चित्रों पर प्रबंधक संत कुमार गुप्ता ने माल्यार्पण कर किया।
बच्चों ने सुनाए गांधी भजन
कार्यकारी प्रबंधक डा. मनीष कुमार गुप्ता ने दोनों महापुरुषों के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। जगनायक यादव (डायरेक्टर) ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।
छात्र-छात्राओं ने गांधी जयंती के अवसर पर गांधी भजन व संस्मरण सुनाएं। इस अवसर पर स्कूल का समस्त स्टाॅफ और बड़ी संख्या में बच्चे मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें : हमीरपुर : जलशक्ति मंत्री रामकेश निषाद बोले, ‘राष्ट्र सेवा की प्रेरणा देता है महापुरुषों का जीवन’
