Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

Banda : महिला डिग्री कालेज में सम्मान समारोह, इन प्रतिभाओं का बढ़ा मान..

Banda : Honor ceremony in Women's Degree College

समरनीति न्यूज, बांदा : राजकीय महिला डिग्री कालेज में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्थापना दिवस पर सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमति मालती बासू व विशिष्ट अतिथि श्रीमती ज्योत्सना पुरवार ने किया। दोनों अतिथियों ने दीप प्रज्जवलन किया। कार्यक्रम में अत्तर्रा कालेज, शिवदर्शन कालेज, कृषि महाविद्यालय जिला परिषद ने सहभागिता की।

मुख्य अतिथि मालती बासू व ज्योत्सना पुरवार ने किया शुभारंभ

Banda : Honor ceremony in Women's Degree College

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमति मालती बासू व विशिष्ट अतिथि श्रीमती ज्योत्सना पुरवार ने दीप प्रज्ज्वल कर किया।  श्रीमती श्रद्धा निगम और प्राचार्य प्रोफेसर दीपाली गुप्ता, सबीहा रहमानी भी मौजूद रहीं। अतिथियों का स्वागत डा. जयंती सिंह और डा. नीतू सिंह तथा स्वयंसेवी छात्राओं ने किया।

शशांक, अरविंद और कुलदीप समेत कई सम्मानित

बुंदेलखंड की संस्कृति पर आधारित राई नृत्य और ढीमराई नृत्य की प्रस्तुति दी गई। नेहरु युवा केंद्र के संयोजक रवि अवस्थी ने प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। अतिथियों में एसडीएम अमित कुमार, उमा पटेल, छाया सिंह आदि मौजूद रहे। छात्र-छात्राओं में शशांक त्रिवेदी, अरविंद सिंह, कुलदीप पाठक को उत्कृष्ट स्वयंसेवक के लिए सम्मानित किया गया।

ये भी पढ़ें : बांदा में नवरात्र की तैयारियों को लेकर दुर्गा पूजा समिति की बैठक, इन सुझावों पर चर्चा..