समरनीति न्यूज, लखनऊ : उत्तर प्रदेश में पुलिस व एसटीएफ की संयुक्त टीम ने एक और 1 लाख का ईनामी बदमाश को मार गिराया है। गाजीपुर में हुए इस एनकाउंटर में बिहार के पटना के फुलवारी शरीफ का रहने वाला जाहिद मारा गया है। बताते हैं कि जाहिद बड़ा शराब तस्कर था। पुलिस का कहना है कि बीते माह 19/20 अगस्त की रात बाड़मेर एक्सप्रेस से शराब की तस्करी कर रहा था।
4 लोग पहले हो चुके हैं गिरफ्तार
विरोध पर साथियों के साथ आरपीएफ के दो सिपाहियों जावेद और प्रमोद को बेरहमी से पीटने के बाद ट्रेन से नीचे फेंक दिया था। घटना उस समय हुई थी जब बदमाश ट्रेन से शराब तस्करी का प्रयास कर रहे थे।
ये भी पढ़ें : यूपी में बड़ा एनकाउंटर, सुल्तानपुर डकैती कांड में एक और बदमाश ढेर
बाद में रेलवे ट्रैक के किनारे दोनों आरपीएफ जवानों के शव मिले थे। गहमर थाने में दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था। बताते चलें कि यूपी एसटीएफ की टीम मामले में पहले ही चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।
ये भी पढ़ें : पुलिस का छापा, 4 विदेशी लड़कियों समेत 10 गिरफ्तार-गेस्ट हाउस में सेक्स रैकेट..