

समरनीत न्यूज, बांदा : आईटीआई कालेज में रजिस्ट्रेशन कराकर घर लौट रहे छात्र की ट्रेन से गिरकर मौत हो गई। बांदा जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू की। उधर, परिजनों को जानकारी हुई तो कोहराम मच गया। बताते हैं कि छात्र कानपुर में आईटीआई में रजिस्ट्रेशन कराकर वापस घर लौट रहा था।
भरूआ सुमेरपुर रेलवे स्टेशन के पास मिला शव
जानकारी के अनुसार हमीरपुर के भरूआ सुमेरपुर रेलवे स्टेशन के होम सिग्नल के पास शुक्रवार रात एक युवक का शव पड़ा मिला। जीआरपी ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
UP : बच्ची से दुष्कर्म कर रहा था दरिंदा, तभी बंदरों का झुंड खी-खी करता पहुंचा और फिर..
शनिवार को परिजनों ने मृतक की पहचान की। मृतक की पहचान भरूआ सुमेरपुर के नई बस्ती मोहल्ले के रहने वाले विवेक गुप्ता (18) पुत्र कमल किशोर गुप्ता के रूप में हुई। मृतक के बड़े भाई हिमांशू का कहना है कि विवेक आईटीआई कालेज (कानपुर) में रजिस्ट्रेश कराने गया था। ट्रेन से वापस घर लौट रहा था। आशंका है कि तभी ट्रेन से गिरकर उसकी मौत हो गई है। मृतक 3 भाइयों में छोटा था।
ये भी पढ़ें : आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर तेज रफ्तार में डंपर में घुसी कार, मां-बेटे, पौत्र समेत 4 की मौत
