समरनीति न्यूज, बांदा : “घटना बेहद दुखद है, इससे मुझे गहरा दुख हुआ है। यह कहना चाहूंगा कि मैं दुख की इस घड़ी में पीड़ित परिवार के बच्चों के साथ खड़ा हूं। शासन और प्रशासन से पूरी मदद कराई जाएगी।” ये बातें जलशक्ति विभाग के मंत्री रामकेश निषाद ने कहीं। जब उन्हें तिंदवारी क्षेत्र में पति-पत्नी के नदी में डूबने से हुई मौत की घटना की जानकारी हुई।
माता-पिता की मजदूरी से चलता था परिवार का खर्च
दरअसल, बांदा के तिंदवारी थाना क्षेत्र में ग्राम भिडौरा के राजाराम (50) और उनकी पत्नी राजाबाई (45) की नदी में डूबकर मौत हो गई। पति-पत्नी की मौत के बाद परिवार में चार बच्चे हैं। दो बेटे हैं और दो बेटियां। इस गरीब परिवार का पालन-पोषण पति-पत्नी की मजदूरी से चलता था। ऐसे में बच्चों की परवरिश से लेकर खाने-पीने का संकट पैदा हो गया है।
मंत्री बोले, लखनऊ से लौटते ही पीड़ित परिवार से मिलेंगे
बताते हैं कि सबसे बड़ी बेटी की शादी हो चुकी है। 3 बच्चे अभी छोटे ही हैं। घटना जलशक्ति विभाग के मंत्री रामकेश निषाद के विधानसभा क्षेत्र में हुई है। जैसे ही मंत्री श्री निषाद को पता चला, उन्होंने गहरा दुख जताया। मंत्री रामकेश निषाद ने कहा कि अभी वह लखनऊ में हैं। जल्द ही बांदा में पीड़ित परिवार से मिलेंगे। कहा कि दंपती के बच्चों की शासन-प्रशासन से पूरी मदद कराई जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि वह बच्चों के साथ खड़े हैं।
संबंधित खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें.. Breaking : बांदा में नदी में डूबकर पति-पत्नी की मौत, परिवार में कोहराम मचा