Friday, December 12सही समय पर सच्ची खबर...

हाथरस हादसा : 17 हुई मृतकों की संख्या, परिजनों के नहीं रुक रहे आंसू

Hathras accident : Death toll reaches 17

समरनीति न्यूज, लखनऊ : उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में शुक्रवार शाम हुए भीषण हादसे में मरने वालों की संख्या 17 हो गई है। रात में दो और घायलों ने दम तोड़ दिया है। उधर, एक के बाद मृतकों के शव पहुंचने से पूरे गांव में मातम पसरा रहा। लोगों के आंसू नहीं रुक रहे हैं। इनमें 16 मृतक आगरा के गांव सैमरा के थे।

रोडवेज और पिकअप की टक्कर से हुआ था हादसा

बताते चलें कि शुक्रवार शाम को एक भीषण हादसा हो गया। इसमें 15 लोगों की मौत और करीब 16 के घायल होने की खबर थी। बाद में दो और घायलों ने दम तोड़ दिया। अब मरने वालों की संख्या 17 हो गई है।

ये भी पढ़ें : मंगेश यादव एनकाउंटर : यूपी की सियासत गरमाई-अखिलेश के बयान के बाद पहुंचा मानवाधिकार

हादसा उस समय हुआ था जब रोडवेज की जनरथ बस और पिकअप गाड़ी की आमने-सामने तेज रफ्तार में टक्कर हो गई थी। मौके पर हाथरस के डीएम आशीष कुमार और एसपी निपुण अग्रवाल ने घायलों का हाल जानते हए डाक्टरों को त्वरित इलाज के निर्देश दिए थे। कई घायलों को अलीगढ़ भी रेफर किया गया था।

संबंधित खबर भी पढ़ें : यूपी में बड़ा हादसा, 15 लोगों की मौत और 16 घायल, बस-पिकअप की टक्कर