

समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा में बैंक मैनेजर समेत 3 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज हुआ है। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर मुकदमा लिखते हुए मामले में जांच शुरू कर दी है। एसओ जसपुरा मोनी निषाद ने बताया कि मुकदमा दर्ज हुआ है। जांच की जा रही है।
जानकारी के अनुसार थाना जसपुरा क्षेत्र में कस्बे के रहने वाले अधिवक्ता विचित्रवीर सिंह ने रिपोर्ट लिखाई है। आरोप है कि उनके पिता रामेश्वर सिंह भारतीय सेना से सेवानिवृत्त पेंशनर थे।
यह है पूरा मामला
उनका 5 अप्रैल 2015 को निधन हो चुका है। निधन के बाद खाते में जमा 3 लाख 48 हजार 260 रुपए मां सुमित्रा के नाम करा दिए थे। बाद में मां का भी निधन हो गया। उनकी पासबुक घर में भाई के पास थी। पासबुक ढूंढने पर मई 2024 में
BreakingNews : बांदा में अतर्रा रोड पर भीषण हादसा, दो लोगों की मौत-दो घायल
मिल पाई। आरोप है कि मृतक मां के खाते से तीन बार में 1 लाख 47 हजार रुपए निकाले गए। यह रुपए बैंक के प्रबंधक की मिलीभगत से अन्य लोगों ने निकाले हैं।
पीड़ित ने मदद के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाया। कोर्ट के आदेश पर जसपुरा थाने में पिता-पुत्र समेत इंडियन बैंक शाखा प्रबंधक के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज हुई है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें : BreakingNews : बांदा में अतर्रा रोड पर भीषण हादसा, दो लोगों की मौत-दो घायल
