
समरनीति न्यूज, लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 78वें स्वाधीनता दिवस पर विधान भवन पर ध्वजारोहण किया। साथ ही युवाओं के लिए बड़ी घोषणा की। सीएम योगी ने ‘मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना’ की घोषणा की। उन्होंने कहा कि इस योजना से प्रदेश में 10 लाख युवाओं को रोजगार के साथ स्वरोजगार से जोड़ा जाएगा।
शौर्य पुरस्कार विजेताओं को किया सम्मानित

साथ ही सीएम योगी ने इस अवसर पर शौर्य पुरस्कार विजेताओं और उनके परिजनों को सम्मानित भी किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सरकार आने वाले दिनों में युवाओं को 10 लाख एमएसएमई इकाइयों के गठन के लिए सरकार आर्थिक सहयोग देगी।

इससे लगभग 50 लाख युवाओं को रोजगार मिलेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि युवाओं को 2 करोड़ स्मार्टफोन और टैबलेट दे रहे हैं।
ये भी पढ़ें : Ayodhya : सीएम योगी बोले, बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार, लेकिन सबके मुंह सिले..
साथ ही एक मंडल एक विश्वविद्यालय की परिकल्पना साकार होने वाली है। अब एक जिला एक विश्वविद्यालय के लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में तेजी से बढ़ रहे हैं। इस अवसर पर विधान परिषद के सभापति कुंवर मानवेंद्र सिंह, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, महापौर सुषमा खर्कवाल समेत अन्य विधायक व नेता मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें : आगरा : थाने में महिला इंस्पेक्टर प्रेमी संग पिटती रही, पुलिसकर्मी वीडियो बनाते रहे, दो सस्पेंड-5 लाइनहाजिर
