Friday, September 12सही समय पर सच्ची खबर...

फतेहपुर : मंत्री रामकेश निषाद मौन यात्रा में हुए शामिल, योजनाओं की समीक्षा-निरीक्षण भी

Fatehpur : Minister Ramkesh Nishad participated in silent march, also reviewed and inspected schemes

समरनीति न्यूज, कानपुर : जलशक्ति विभाग के राज्यमंत्री रामकेश निषाद आज फतेहपुर में भाजपा की मौन यात्रा में शामिल हुए। यह यात्रा विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के अवसर पर निकाली गई थी। इस अवसर पर मंत्री रामकेश निषाद ने उपस्थित विद्यार्थियों और गणमान्य लोगों को भी संबोधित भी किया।

जल जीवन मिशन योजना का औचक निरीक्षण

भारत विभाजन की भयावहता को स्मरण किया। कहा कि जो देश अपने इतिहास को याद रखता है, वही अपने भविष्य का निर्माण कर सकता है। इसके बाद उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों के साथ संचालित परियोजनाओं की समीक्षा बैठक की। कार्यों को गुणवत्तापूर्ण एवं तय समय सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए। साथ ही ग्राम पंचायत मलाका में संचालित जल जीवन मिशन की योजनाओं का औचक निरीक्षण भी किया।

ये भी पढ़ें : UP : विभाजन विभीषिका स्मृति की मौन पद यात्रा में सीएम योगी और दोनों डिप्टी सीएम..