Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

यूपी में बड़ा एनकाउंटर, मुख्तार अंसारी का शार्प शूटर पंकज यादव मुठभेड़ में ढेर

Big encounter in Mathura UP

समरनीति न्यूज, लखनऊ : यूपी एसटीएफ को आज बड़ी सफलता मिली है। बुधवार सुबह मथुरा में माफिया मुख्तार अंसारी का शार्प शूटर पंकज यादव को एसटीएफ के साथ मुठभेड़ में मारा गया। उसके उपर 1 लाख रुपए का ईनाम घोषित था। यह मुठभेड़ मथुरा के फरह थाना इलाके में आज सुबह लगभग साढ़े 5 बजे हुई। बताते हैं कि पंकज खतरनाक शार्प शूटर था। यह जानकारी एडीजी ला एंड आर्डर अमिताभ यश की ओर से दी गई है।

यूपी एसटीएफ को मिली बड़ी कामयाबी

वह बिहार के शाहबुद्धीन और मुख्तार अंसारी के समेत अन्य गिरोह के लिए भाड़े पर हत्या किया करता था।  बताते हैं कि उसके साथ एक और बदमाश था, लेकिन वह भाग निकलने में कामयाब हो गया।

ये भी पढ़ें : Update : झांसी में मुठभेड़, STF ने मार गिराया 1 लाख का ईनामी राशिद कालिया, पढ़िए पूरी खबर.. 

बताया जा रहा है कि शूटर पंकज उर्फ नखड़ू मऊ जिले के रानीपुर के ताहिरापुर का रहने वाला था। उस पर दो दर्जन से ज्यादा हत्या और अन्य संगीन अपराधों के मुकदमे दर्ज थे। कहा जा रहा है कि उसके मारे जाने से इलाके में दहशत का बड़ा अध्याय समाप्त हो गया है।

ये भी पढ़ें : UP : बेटी ने ही प्रेमी संग की थी मां की हत्या, ऐसे हुआ साजिश का खुलासा