
समरनीति न्यूज, लखनऊ : अयोध्या में 12 साल की किशोरी से दुष्कर्म का आरोपी सपा नेता मोईन खान और उसका नौकर कर हो गए हैं। आरोपी मोईन खान सपा सांसद अवेधश प्रसाद का बेहद करीबी बताया जा रहा है। सपा नेता मोईन खान ने 12 साल की किशोरी को हवस का शिकार बनाया। इससे वह 2 माह की गर्भवती हो गई थी। तब मामले का खुलासा हुआ। जानकारी के अनुसार जिले के भदरसा के सपा नेता व बेकरी मालिक मोईद खान ने कुछ महीने पहले किशोरी को बेकरी पर काम को अपने नौकर राजू से बुलवाया। फिर उसके साथ दुष्कर्म किया।
सीएम योगी ने विधानसभा में दिया था बयान
इतना ही नहीं उसका अश्लील वीडियो भी बना लिया। ब्लैकमेल करते हुए दुष्कर्म करता रहा। मामले का खुलासा तब हुआ था जब किशोरी डाक्टरी जांच में गर्भवती मिली। किशोरी की मां ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया था, कि दो महीने पहले उनकी बेटी खेत में काम कर रही थी।
यह है पूरा मामला, नौकर भी पकड़ा गया
पास में एक बेकरी में काम करने वाला राजू नाम का व्यक्ति उसे बेकरी में ले गया। वहां पर बेकरी मालिक मोईद खान ने बेटी से दुष्कर्म किया। राजू ने वीडियो भी बना लिया। इसके बाद राजू ने भी उसे ब्लैकमेल कर उससे दुष्कर्म किया। किशोरी ने घर पर आपबीती बताई तो परिजनों को पता चला।
2 माह की गर्भवती होने के बाद खुलासा
किशोरी 2 माह की गर्भवती हो गई तो परिवार के लोग थाने पहुंचे। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस मामले में सीएम योगी ने विधानसभा में बयान भी दिया है। सीएम योगी ने संबोधन में घटना का जिक्र करते हुए नेता प्रतिपक्ष से कहा कि ऐसे लोग आपकी पार्टी में हैं। इनको छोड़ा नहीं जाएगा। साथ ही कहा था कि सपा ने ऐसे नेता को पार्टी से हटाया नहीं।
ये भी पढ़ें : विधानसभा : CMYogi बोले, ‘मैं यहां नौकरी करने नहीं आया, जो करेगा वो भुगतेगा भी..’
विधानसभा : CMYogi बोले, ‘मैं यहां नौकरी करने नहीं आया, जो करेगा वो भुगतेगा भी..’