Sunday, October 26सही समय पर सच्ची खबर...

UP : दवा लेने जा रही महिला से गैंगरेप, गहरे सदमे में पीड़िता, 7 पर मुकदमा

gang rape with woman

समरनीति न्यूज, लखनऊ : महिला अपराधों को लेकर यूपी की योगी सरकार लगातार सख्त रुख अपनाए हुए हैं। इसके बावजूद इनमें कमी होते दिखाई नहीं दे रही। राजधानी लखनऊ में एक महिला से गैंगरेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़िता ने 7 लोगों के खिलाफ मुकदमा लिखाया है। पीड़िता गहरे सदमे में है, इसलिए पुलिस ज्यादा पूछताछ नहीं कर सकी। मामला सुशांत गोल्फ सिटी इलाके का है।

सड़क से घसीटकर बाग में किया गैंगरेप

जानकारी के अनुसार गोसाईगंज क्षेत्र में एक दलित महिला मंगलवार दोपहर घर से अकेले दवाई लेने निकली थीं। दोपहर 12 बजे करीब खुर्दही बाजार के पास कटरा बक्सा के रहने वाले अनवर और उसके 6 साथियों ने उन्हें पकड़ लिया।

ये भी पढ़ें : यूपी में 8 जिलों के DM बदले, बांदा-सीतापुर-मुरादाबाद और सहारनपुर में नए डीएम

इसके बाद घसीटकर एक बाग में ले गए। वहां सभी ने उनके साथ बारी-बारी से गैंगरेप किया। महिला के विरोध करने पर उन्हें मारापीटा। बाद में जान से मारने की धमकी देते हुए मोबाइल भी छीन ले गए।

UP : ट्रेन से कटीं तीन छात्राएं, तीनों सहेलियों ने लेटर में लिखी थी यह बात..

बताते हैं कि किसी तरह पीड़िता घर पहुंचीं। परिजनों को अपनी आपबीती बताई। रात में परिजन महिला को लेकर सुशांत गोल्फ सिटी थाने पहुंचे। वहां अनवर सहित 7 लोगों के खिलाफ गैंगरेप का मुकदमा दर्ज हुआ है। एडीसीपी साउथ शशांक सिंह का कहना है कि पुलिस ने अनवर के घर दबिश दी है। वह हाथ नहीं लगा, फरार है। पीड़िता काफी सदमे में है, इसलिए उनसे ज्यादा बात नहीं हो सकी है।

ये भी पढ़ें : सीओ से सिपाही बने कृपा शंकर कन्नौजिया, महिला सिपाही संग होटल में रंगरलियां..