Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

महोबाः शादी को लड़की देखकर लौटा था और लगा ली फांसी

पिता की मौत के बाद गमगीन बैठे तीनों बच्चे।

पहली पत्नी की बीमारी से हो गई थी मौत

महोबाः लगभग तीन माह पहले महोबा के श्रीनगर थाना क्षेत्र केननौरा गांव निवासी जमुना कुशवाह (36) की पत्नी माया की बीमारी के चलते मौत हो गई। उसके परिवार में दो बेटियां और एक बेटा है। लेकिन पत्नी की मौत से व्याकुल व्यक्ति ने ऐसा कदम उठाया कि परिवार वालों के पैरों तले जमीन खिसक गई। दुखी पति ने फांसी लगाकर जान दे दी।

याद में था दुखी, दो बेटियां -एक बेटा  बेसहारा

इससे तीनों बच्चों के सिर से मां के साथ पिता का भी साया उठ गया। परिवार के लोगों का कहना है कि वे सभी उसकी दूसरी शादी कराना चाहते थे। इतना ही नहीं एक दिन पहले परिवार के लोग उसे लेकर दूसरी शादी के लिए लड़की देखने ले गए थे ताकि तीनों मासूम बच्चों की अच्छे से परवरिश हो सके। लेकिन वहां से लौटकर उसने अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। मृतक के तीन बच्चे हैं। इनमें दो बेटियां विद्या (12) तथा 9 नाल की संगीता तथा 7 साल का अमित है। मृतक के पिता कढ़ौरी का रो-रोकर बुरा हाल है। उनका कहना है कि पहले मां का साया बच्चों के सिर से उठ गया। अब पिता भी नहीं रहा। ऐसे में बच्चों का पालनपोषण कैसे हो पाएगा। उधर, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया। मौके पर जांच-पड़ताल के बाद पुलिस ने शव को परिक्षण के लिए भेज दिया है।