Friday, September 12सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में घर से आधार कार्ड बनवाने निकले युवक का शव मिलने से सनसनी, हत्या की आशंका

Wife asks for tea, wife stabbed, escaped in up raibareilly

समरनीति न्यूज, बांदा : जिले में एक बाइक सवार युवक का शव नहर में मिलने से सनसनी फैल गई है। मृतक के परिवार के लोगों ने उसकी हत्या की आशंका जताई है। परिजनों का कहना है कि हत्या गला घोटकर की गई है। वहीं पुलिस प्रथम दृष्टया घटना को हादसा मान रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। बताया जाता है कि बबेरू कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पवैया के रहने वाले चंद्रशेखर राजपूत के बेटे 19 साल के आशीष शुक्रवार दोपहर घर से आधार कार्ड बनवाने निकले थे।

घर से आधार कार्ड बनवाने निकला था युवक

बाइक से गए आशीष फिर दोबारा नहीं लौटे। परिवार के लोगों ने मोबाइल पर काल की। मोबाइल स्विच आफ गया। उधर, खेतों पर कटाई कर रहे किसानों ने भदेहदू और अकौना नहर की पुलिया के नीचे शव पड़ा देखा। पास में उनकी बाइक भी पड़ी थी। सूचना पर पहुंची बबेरू कोतवाली पुलिस ने परिवार के लोगों को जानकारी दी। प्रभारी निरीक्षक बांके बिहारी ने बताया कि आधार कार्ड से मृतक की पहचान हुई थी।परिवार के लोगों ने हत्या की आशंका जताई है। वहीं पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें : समलैंगिक : बांदा में बीएलएड छात्रा को BSC वाली सहेली से हुआ प्यार, शादी कर साथ रहने की जिद्द पर अड़ीं