Saturday, September 13सही समय पर सच्ची खबर...

लखनऊ में दिनदहाड़े दो युवकों की हत्या से हड़कंप, एक को गोली मारी, दूसरे का सिर कूंचा

Farmers attacked in Banda, one dead - other's condition critical

समरनीति न्यूज, लखनऊ : राजधानी में दो युवकों की हत्या से हड़कंप मच गाय है। एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। वहीं दूसरे का सिर कूंचकर मौत के घाट उतार दिया गया है। पुलिस ने दोनों मामलों में शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है। पहली वारदात मड़ियांव में हुई। मड़ियांव के सिमरा गौड़ी में शुक्रवार को खून से लथपथ युवक का शव मिला।

मढ़ियांव में हुई पहली हत्या की वारदात

लोगों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे मड़ियांव थाना प्रभारी अनिल कुमार का कहना है कि मृतक की पहचान बीकेटी के रहने वाले दयाराम के रूप में हुई है। वह वाहन चालक थे और सिमरा गौरी में रहते थे। पुलिस घटना के पीछे नशेबाजी और पुरानी रंजिश में हत्या के बिंदुओं पर जांच कर रही है। उधर, एक अन्य वारदात में कैसरबाग इलाके में देर रात युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई।

डांस करते समय युवक को मारी गोली

बताते हैं कि होली पर डांस करने को लेकर युवकों में विवाद हो गया। इसी दौरान घसियारी मंडी के रहने वाले पप्पू को डांस करते समय किसी ने पीठ में गोली मार दी। गंभीर हालत में उन्हें ट्रामा सेंटर ले जाया गया। वहां उनकी मौत हो गई। डीसीपी पश्चिम सोमेन बर्मा का कहना है कि पुरानी रंजिश में हत्या की वारदात हुई है। मोहल्ले के ही युवक पर हत्या का आरोप है। मौके पर पुलिस और पीएसी तैनात कर दी गई है।

ये भी पढ़ें : कभी कुंवारी तो कभी विधवा बताकर 13 लोगों से की शादी, माल लूटकर हो जाती थी चंपत