Friday, December 12सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा के कमासिन में तमंचे संग पकड़ा गया युवक थाने से छूटा..!

In Banda Old man jumped into the well and killed

समरनीति न्यूज, कमासिन (बांदा) : जिले के कमासिन थाना क्षेत्र में एक अजीबो-गरीब सा मामला चर्चा का विषय बना है। कहा जा रहा है कि गुरुवार शाम को ग्राम लोहरा की आरा मशीन के पास से पुलिस ने एक युवक को तमंचे के साथ पकड़ा था। हालांकि, थाना पुलिस अब मामले से इंकार कर रही है। चर्चा है कि पुलिस ने मामले को प्रभावित होकर रफा-दफा कर दिया है।

थाना प्रभारी ने जानकारी से किया इंकार

एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि ओझनागर में आरा मशीन के पास कमासिन थाने की पुलिस ने बृहस्पतिवार रात को करीब 11 बजे तमंचा सहित एक युवक को पकड़ लिया था जिसे थाने पर भी ले जाया गया। सूत्रों का कहना है कि कुछ समय बाद एक दबंग किस्म का दलाल थाने पहुंचा और उसे छुड़ाकर ले गया। हालांकि, सूत्र यह भी बता रहे हैं कि तमंचे को पुलिस ने अपने पास रख लिया है। उधर, जब मीडिया कर्मियों ने कमासिन प्रभारी निरीक्षक रामाश्रय सिंह से इस मामले में जानकारी की, तो उन्होंने ऐसी किसी जानकारी से इंकार किया।

ये भी पढ़ें : बांदा में 2279 लाभार्थियों का ऋण स्वीकृत, स्वीकृति पत्र वितरित