Friday, September 12सही समय पर सच्ची खबर...

जानिए ! बांदा के नवागत DM आनंद कुमार सिंह को..

know-bandas-new-dm-anand-kumar-singh

समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा जिले के नए जिलाधिकारी आनंद कुमार सिंह जल्द ही अपना कार्यभार ग्रहण करेंगे। आइये उनके बारे में हम आपको कुछ खास बात जानकारी देते हैं।
संभल के जिलाधिकारी रह चुके आनंद कुमार सिंह (2) इस वक्त बेसिक शिक्षा विभाग में विशेष सचिव के पद पर लखनऊ में तैनात थे।

संभल के भी जिलाधिकारी रह चुके

इस पद पर वह अगस्त 2018 से तैनात थे। बीती रात शासन द्वारा जारी तबादला सूची में उनको बांदा का जिलाधिकारी बनाकर भेजा गया है।

ये भी पढ़ें : यूपी : बांदा-मऊ-कौशांबी के डीएम समेत 6 IAS के तबादले

इससे पहले वह संभल जिले के जिलाधिकारी रह चुके हैं। 2017 में विशेष सचिव गृह विभाग भी रहे। 2015 में उनको आईएएस के लिए प्रमोशन मिला था। वह 1993 बैच के पीसीएस अधिकारी हैं। वह मूलरूप से औरैया जिले के रहने वाले हैं।

ये भी पढ़ें : बांदा की बड़ी खबर : ADM की पत्नी-बेटी को भी कोरोना, 22 और पाॅजिटव मिले