Saturday, January 31सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा: खुरहंड में पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र शास्त्री का भव्य कार्यक्रम, भारी भीड़ में गूंजे सनातन के जयकारे

Dhirendra Shastri arrived in Khurhand village in Banda

समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा के खुरहंड में बागेश्वरधाम पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री का भव्य कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम में बांदा शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक के श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। 10 दिन बाद दोबारा बांदा आए पं. धीरेंद्र शास्त्री मुख्यालय से लगभग 20 किमी दूर सदर विधायक के पैतृक गांव खुरहंड पहुंचे।

Dhirendra Shastri arrived in Khurhand village in Banda

वहां स्टेशन के पास सदर विधायक के आवास पर पहुंचकर सुंदरकांड और हनुमान चालीसा के पाठ में शामिल हुए।

सदर विधायक के घर हनुमान चालीसा पाठ में शामिल

Dhirendra Shastri arrived in Khurhand village in Banda Chants of Sanatan Dharma

भव्य तैयारियां भी की गईं। दो अलग-अलग पंडालों में बागेश्वरधाम पीठाधीश्वर ने हनुमान चालीसा पाठ के साथ श्रद्धालुओं की अर्जी भी लगाई। हिंदुओं को एकजुटता का पाठ भी पढ़ाया।

Dhirendra Shastri arrived in Khurhand village in Banda

कहा कि मुसलमानों को गाली देने से नहीं बल्कि हिंदुओं को अपनी कुरीतियां सुधारने से भारत हिंदू राष्ट्र बनेगा। कहा कि जात-पात की करो विदाई-हम सब हिंदू भाई-भाई का नारा बुलंद करें।

कैलाशेश्वर महादेव मंदिर में किया रूद्राभिषेक-पूजन

Dhirendra Shastri arrived in Khurhand village in Banda

उन्होंने मंच से ही सभी श्रद्धालुओं को आगामी 15 फरवरी को आयोजित सामूहिक कन्या विवाह सम्मेलन का आमंत्रण दिया। कहा कि जीवन में सुखी होने के लिए क्षमा को अंगीकार करना चाहिए। बागेश्वरधाम के पीठाधीश्वर ने खुरहंड के दो बालकों को मंच पर बुलाया। उन्हें दुलार भी किया। साथ ही विनोद करते हुए अपने अंदाज में कहा कि ‘ठठरी के बरे हमाओ चेला बन जा।’

सभी श्रद्धालुओं से लगवाई सामूहिक रूप से अर्जी

Dhirendra Shastri arrived in Khurhand village in Banda

वहीं भीड़ में बैठे एक बुजुर्ग को भी मंच पर बुलवाया। फिर उन्हें पास सोफे पर भी बैठाया। इसके बाद उन्होंने सभी से हनुमान चालीसा पाठ कराया। सभी की सामूहिक अर्जी लगवाते हुए बालाजी सरकार की कृपा प्रदान कराई।

हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास व अन्य रहे मौजूद

Dhirendra Shastri arrived in Khurhand village in Banda

फिर खुरहंड स्टेशन स्थित कैलाशेश्वर महादेव मंदिर में पहुंचकर भगवान भोलेनाथ की पूजा-अर्चना की। विधिवत रुद्राभिषेक कर रुद्रावतार हनुमान जी की आराधना भी की।

Dhirendra Shastri arrived in Khurhand village in Banda

अयोध्याधाम स्थित हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास जी महराज ने भी श्रद्धालुओं को संबोधित किया।

Dhirendra Shastri arrived in Khurhand village in Banda

इस अवसर पर कुरसेजाधाम के महंत परमेश्वरदास, नागाबाबा आश्रम के चेतन ब्रह्मचारी, कबीर आश्रम भरखरी के महंत समेत कई साधु-संत मंचासीन रहे।

ये भी पढ़ें: UP: देर रात 6 PCS के तबादले, कानपुर-गोरखपुर और हमीरपुर में नए अधिकारी

ये भी पढ़ें: बांदा प्रीमियर लीग (BPL) में धुआंधार मुकाबला-रनगढ़ यनकर्स ने नवाब टैंक को 7 विकेट से हराया