Thursday, January 29सही समय पर सच्ची खबर...

चित्रकूट-बांदा: बरगढ़ पहुंचे कांग्रेस नेताओं ने आयुष के परिवार को बंधाया ढांढस

Ayushkesharwani kidnapping and murdercase Chitrakoot

समरनीति न्यूज, बांदा: उत्तर प्रदेश के चित्रकूट में आज कांग्रेसियों का एक प्रतिनिधि मंडल बरगढ़ पहुंचा। वहां आयुष केसरवानी किडनेपिंग मर्डर केस के पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया। साथ ही पीड़ित परिजनों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।

मृतक आयुष के चित्र पर किए पुष्प अर्पित

बांदा कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजेश दीक्षित के नेतृत्व में सात सदस्यीय दल बरगढ़ में पीड़ित परिवार से मिला। इन सदस्यों में चित्रकूट कांग्रेस जिला अध्यक्ष कुशल सिंह पटेल, कांग्रेस नेता रंजना, बराती लाल पांडेय आदि शामिल रहे।

ये भी पढ़ें: UP: पुलिस की गाड़ी से महिला की मौत-CO रेफर-दो अन्य पुलिसकर्मी भी घायल 

सभी ने मृतक के बाबा रमेश केसरवानी, दादी और मां से मिलकर संवेदना प्रकट की।

Ayushkesharwani kidnapping and murdercase Chitrakoot

साथ ही स्वर्गीय आयुष केसरवानी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उधर, परिवार के लोग अब भी घटना को लेकर काफी दुखी हैं।

एक अपहरणकर्ता एनकाउंटर में हो चुका ढेर

बताते चलें कि कपड़ा व्यापारी अशोक केसरवानी के पुत्र आयुष केसरवानी (13) की बीते दिनों फिरौती के लिए अपहरण कर हत्या कर दी गई थी। हालांकि, पुलिस ने कुछ ही घंटों में एक अपहरणकर्ता को एनकाउंटर में मार गिराया था। वहीं दूसरे पैर में गोली लगने के बाद गिरफ्तार कर लिया था।

मुख्य खबर पढ़ें: चित्रकूट में बड़ी घटना, व्यापारी के बेटे का अपहरण कर हत्या-एनकाउंटर में एक अपहरणकर्ता ढेर-दूसरा रेफर

संबंधित खबर पढ़ें: चित्रकूट: व्यापारी के बेटे आयुष केसरवानी की हत्या से आक्रोशित भीड़ ने फूंका आरोपियों का सामान

चित्रकूट में बड़ी घटना, व्यापारी के बेटे का अपहरण कर हत्या-एनकाउंटर में एक अपहरणकर्ता ढेर-दूसरा रेफर

चित्रकूट: व्यापारी के बेटे आयुष केसरवानी की हत्या से आक्रोशित भीड़ ने फूंका आरोपियों का सामान