Thursday, January 29सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में सपा-कांग्रेस समेत कई दलों का धरना-राइफल क्लब की नीलामी रद्द की मांग

Several party-including SP-Congress protest against auction of RifleClub in Banda

समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में राइफल क्लब मैदान की प्रस्तावित नीलामी के विरोध में राजनीतिक दलों व समाजसेवियों ने धरना दिया। धरने में सपा सांसद कृष्णा पटेल, पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजेश दीक्षित, सपा जिलाध्यक्ष मधुसूदन कुशवाहा समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। धरने के बाद सभी ने जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा।

नीलामी को रद्द करने की उठाई मांग

Severalparties protest against auction of RifleClub in Banda

नीलामी प्रक्रिया को तत्काल प्रभाव से रद्द करने की मांग की। धरना देने वाले समाजसेवियों ने कहा कि राइफल क्लब 150 साल पुराना ऐतिहासिक मैदान है।

ये लोग हुए धरना-प्रदर्शन में शामिल

धरना देने वालों में पूर्व मंत्री शिवशंकर पटेल, सपा जिलाध्यक्ष मधुसूदन कुशवाहा, पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रद्युम्न दुबे लालू, कांग्रेस महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष सीमा  खान, कांग्रेस नेता मो. इदरीश, जदयू की शालिनी पटेल, एएस नोमानी, रमेशचंद्र दुबे समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें: UP: लव मैरिज का दुखद अंत-शादी को एक साल भी नहीं और विवाहिता की मौत

UP: लव मैरिज का दुखद अंत-शादी को एक साल भी नहीं और विवाहिता की मौत