
समरनीति न्यूज, लखनऊ: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर मौसम पलटने जा रहा है। दो दिन धूप से मिली थोड़ी राहत के बाद अब ठंड बढ़ेगी। लखनऊ मौसम विभाग का कहना है कि सोमवार 12 जनवरी से प्रदेश में विक्षोभ का असर खत्म हो जाएगा। इसके बाद पहाड़ों से आने वाली ठंडी पछुआ हवाओं के असर से पारा तेजी से नीचे लुढ़केगा।
दो दिन अच्छी धूप ने दी लोगों को राहत
इससे शीतलहर और गलन बढ़ेगी। हालांकि, रविवार को प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में अच्छी धूप खिली। बीते दो दिनों में धूप के असर से अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 3 से 5 डिग्री की बढ़ोत्तरी हुई है।
वेस्ट यूपी के इन जिलों में शीतलहर..

पश्चिमी यूपी के छह जिलों में मौसम विभाग ने शीतलहर का अनुमान जताया है। इनमें बरेली, बिजनौर, अमरोहा, रामपुर, मुरादाबाद और संभल शामिल हैं। इसी तरह तराई के 15 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट जारी हुआ है। लखनऊ आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह का कहना है कि सोमवार से यूपी में विक्षोभ का असर खत्म होने से ठंड फिर बढ़ेगी।
इन जिलों में घने कोहरे का अलर्ट जारी
गोरखपुर, बस्ती, देवरिया, संतकबीर नगर, कुशीनगर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, सहारनपुर, बलरामपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, बागपत, हापुड़, बिजनौर, मेरठ व आसपास के इलाके।
ये भी पढ़ें: अयोध्या राम मंदिर में नमाज पढ़ने की कोशिश, कश्मीरी अबू अहमद शेख गिरफ्तार
अयोध्या राम मंदिर में नमाज पढ़ने की कोशिश, कश्मीरी अबू अहमद शेख गिरफ्तार
