Tuesday, January 13सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में झोलाछाप डाॅक्टरों का बोलबाला, तिंदवारी-बेंदाघाट-बबेरू में..

Banda: Shops of quack doctors are set up in Tindwari-Bendaghat

समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा जिले में स्वास्थ्य विभाग की मिलीभगत से तिंदवारी-बेंदाघाट और बबेरू में झोलाछाप डाॅक्टरों की दुकानें सजी हैं। इससे कहीं न कहीं स्थानीय लोगों की जान खतरे में रहती हैं। सूत्रों की माने तो तिंदवारी स्वास्थ्य केंद्र की ओर से झोलाछापों को छूट दी जा रही है।

स्वास्थ्य विभाग पर मिलीभगत का आरोप

इसी के चलते झोलाछाप डाॅक्टरों पर कोई कार्रवाई नहीं हो पा रही है। कार्रवाई के नाम पर छापेमारी का दिखावा किया जाता है। इसके बाद फिर से दुकानें शुरू हो जाती हैं। अचानक छापेमारी कर किसी भी दिन इस दुकानों की जांच की जाए, तो गड़बड़ी का खुलासा हो सकता है।

ये भी पढ़ें: बांदा में झोलाछाप के इंजेक्शन से बच्ची की मौत 

ये भी पढ़ें: Banda: महिला डाॅक्टर्स आपस में भिड़ीं, CMS बोले-कार्रवाई होगी.. 

Banda: महिला डाॅक्टर्स आपस में भिड़ीं, CMS बोले-कार्रवाई होगी..

पिता या हैवान! बांदा में नशेबाज ने डेढ़ साल के बेटे की हत्या कर शव यमुना में फेंका-गिरफ्तार

बांदा स्पोर्ट्स स्टेडियम में अंडर-12 मैत्री मैच में का आयोजन, यूथ टीम ने मारी बाजी

बांदा: कांग्रेस का सरकार पर हमला, कहा-‘मनरेगा’ में बदलाव घृणित मानसिकता