Sunday, January 11सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा: महोखर के व्यक्ति का शव नाले में मिलने से सनसनी-पुलिस ने..

Banda: Deadbody of Mahokhar man found in drain

समरनीति न्यूज, बांदा: आज सुबह बांदा के महोखर गांव के रहने वाले व्यक्ति का शव नाले में पड़ा मिला। इस खबर से इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि मृतक नशे का आदी था। प्रथम दृष्टया नशे में नाले में गिरने से मौत की आशंका मानी जा रही है।

पूर्व प्रधान ने बताया किसान थे वासुदेव

जानकारी के अनुसार, देहात कोतवाली क्षेत्र के महोखर गांव के श्रीपाल सिंह के बेटे 38 वर्षीय वासुदेव नशे के आदी थे। गुरुवार सुबह घर से बिना बताए निकले थे। शुक्रवार सुबह उनका शव कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के पास नाले में उतराता दिखाई दिया।

ये भी पढ़ें: बांदा: राजनीतिक कारणों से सुर्खियों में ‘कालिंजर रोडवेज बस स्टेशन’ का भूमि-पूजन

गांव के लोगों ने परिजनों और पुलिस को सूचना दी। पूर्व प्रधान रामसजीवन वर्मा का कहना है कि वासुदेव किसानी करते थे। उनके पास 6 बीघा जमीन है। उधर, का कहना है कि आशंका है कि नशा अधिक होने पर वह नाले में गिरकर मौत हुई है। जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें: बांदा DM जे.रीभा ने बिसंडा में किया निरीक्षण, ये निर्देश..

बधाई हो बांदा..! राइफल क्लब की नीलामी पर शासन ने लगाई रोक

बांदा DM ने नरैनी-तिंदवारी के चिकित्सा अधिकारियों के वेतन रोकने के दिए निर्देश

बांदा में शाम को घर से निकले, सुबह मिला नाले में शव-छानबीन में जुटी पुलिस

बांदा में ठंड पर भारी राजनीतिक गर्मी-बागेश्वरधाम वाले बाबा धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम से पाॅलिटिकल हलचल

नया ‘ट्विस्ट’: बांदा में सपा नेता की हत्या में पुलिस ने मां-बेटी को भेजा जेल

UP: चर्चा में चमचों के कारनामे.. बांदा में नेताओं के चमचे भी बदल रहे पाला