Saturday, January 10सही समय पर सच्ची खबर...

कानपुर: गंगा में डाॅल्फिन का मिला शव-छानबीन में जुटा वन विभाग

in-kanpur-carcass-of-dolphin-found-in-ganga

समरनीति न्यूज, कानपुर: कानपुर में जाजमऊ स्थित गंगा पुल के नीचे एक डाॅल्फिन का शव मिलने की खबर है। बताते हैं कि मृत डाॅल्फिन मछली लगभग 10 फीट लंबी है। जाजमऊ पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मछली को नाविकों की मदद से बाहर निकलवाया। इसके बाद वन विभाग को भी सूचित किया।

जाजमऊ में गंगा पुल के नीचे मिली विशाल मछली

वन विभाग टीम ने उसे कब्जे में लेकर छानबीन की। वन विभाग का कहना है कि यह मछली डाॅल्फिन है। खास बात यह है कि प्रदूषण नियंत्रण विभाग के क्षेत्रीय अधिकारी इसे डाॅल्फिन मानने से मना कर रहे हैं। उनका कहना है कि यह किसी दूसरी प्रजाति की मछली है।

ये भी पढ़ें: यूपी: प्रदेश में 21 IAS अफसरों के तबादले और प्रमोशन-नई तैनाती भी

चर्चा है कि गंगा में प्रदूषण के कारण मछली की मौत हो गई है। बहरहाल, अब मछली के पोस्टमार्टम से ही उसकी मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा। थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह का कहना है कि मछली के शव को वन विभाग के रेंजर राकेश पांडेय के सुपुर्द कर दिया है।

ये भी पढ़ें: यूपी: 12वीं तक के स्कूल 5 जनवरी तक बंद, सीएम योगी के सख्त आदेश

यूपी: 12वीं तक के स्कूल 5 जनवरी तक बंद, सीएम योगी के सख्त आदेश

उन्नाव: कुलदीप सेंगर की बेटी ने गृहमंत्री अमित शाह को लिखा पत्र-‘पीड़िता-परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करें’

यूपी: प्रदेश में 21 IAS अफसरों के तबादले और प्रमोशन-नई तैनाती भी

BJP विधायक का निधन: बरेली में मंत्री की बैठक में हार्ट अटैक, शोक की लहर

नया ‘ट्विस्ट’: बांदा में सपा नेता की हत्या में पुलिस ने मां-बेटी को भेजा जेल

देखें Photos: दिशा पाटनी ने ब्लैक आउटफिट में बढ़ाया इंटरनेट का तापमान..फैंस दंग