Sunday, January 11सही समय पर सच्ची खबर...

जनसेवा: बांदा विधायक प्रकाश द्विवेदी ने ई-रिक्शा चालकों को बांटे कंबल-जैकेट

Banda MLA distributed blankets to erickshaw drivers
कंबल-जैकेट बांटते MLA प्रकाश द्विवेदी।

समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने ठंड और शीतलहर के प्रकोप को देखते हुए कंबल वितरित किए। यह वितरण अवस्थी पार्क में हुआ। बताते हैं कि इस दौरान 1000 से ज्यादा लोगों को कंबल वितरण किया गया।

कंबल-जैकेट पाकर खिले चेहरे

उनके साथ भाजपा जिला अध्यक्ष कल्लू राजपूत भी मौजूद रहे। साथ में कई वार्डों के सभासद और शहर के गणमान्य लोग भी मौजूद रहे। कंबल और जैकेट पाकर लाभार्थियों के चेहरे खिल उठे। विधायक ने कहा कि सरकार का लक्ष्य अंतिम व्यक्ति की सेवा करना है।

ये भी पढ़ें: यूपी: बेकाबू ठंड में 12वीं तक के सभी स्कूल बंद..बिजनौर-सहारनपुर में टूटा रिकार्ड

यूपी: बेकाबू ठंड में 12वीं तक के सभी स्कूल बंद..बिजनौर-सहारनपुर में टूटा रिकार्ड