Wednesday, December 24सही समय पर सच्ची खबर...

यूपी में दो बड़े एनकाउंटर: अधिवक्ता हत्याकांड का आरोपी सिराज ढेर-बुलंदशहर में भी मारा गया ईनामी

Two major encounters in UP: saharanpur and Bulandshahar

समरनीति न्यूज, लखनऊ: उत्तर प्रदेश में बीते चंद घंटों में दो बड़े एनकाउंटर हुए हैं। एक एनकाउंटर सहारनपुर में यूपी एसटीएफ (UPSTF) ने किया है। इसमें अधिवक्ता हत्याकांड का 1 लाख का ईनामी बदमाश सिराज मारा गया है। मुठभेड़ सहारनपुर के गंगोह क्षेत्र में हुई। दूसरा एनकाउंटर बुलंदशहर में हुआ। वहां जुबैर नाम का ईनामी ढेर हो गया है।

सुल्तानपुर में अगस्त 2023 में हुई थी अधिवक्ता आजाद अहमद की हत्या

जानकारी के अनुसार, मारा गया बदमाश सिराज सुल्तानपुर जिले के कोतवाली नगर क्षेत्र के लोलेपुर गांव का था। एसटीएफ टीम को सूचना मिली कि सिराज बड़ी वारदात को अंजाम देने सहारनपुर पहुंचा है। इस सूचना पर टीम ने गंगोह क्षेत्र में घेराबंदी कर तलाश शुरू की।

1 लाख का ईनाम होने बाद भी पुलिस के हाथ नहीं लग रहा था बदमाश सिराज

तभी खुद को घिरा देख बदमाश सिराज ने गोली चलाना शुरू कर दिया। मगर जवाबी कार्रवाई में घायल हो गया। अस्पताल में उसने दम तोड़ दिया। बताते हैं कि सिराज ने अगस्त 2023 में सरेआम सुल्तानपुर में अधिवक्ता आजाद अहमद की हत्या कर दी थी।

ये भी पढ़ें: कानपुर: सर्राफा कारोबारी ने दो बेटों की हत्या कर खुद भी जान दी-सुसाइड नोट में लिखी यह बात..

वारदात बेहद सनसनीखेज थी। तभी से पुलिस इसकी तलाश में थी। उसके खिलाफ 30 से ज्यादा गंभीर धाराओं में मुकदमें दर्ज हैं। इस बदमाश के कब्जे से पुलिस को दो पिस्टल, भारी मात्रा में कारतूस और अन्य सामान मिला है।

बुलंदशहर में मारा गया मेरठ का ईनामी बदमाश जुबैर उर्फ पीटर-47 मुकदमें

उधर, एक दूसरा एनकाउंटर बुलंदशहर में हुआ है। वहां पुलिस ने देर रात 50 हजार के ईनामी बदमाश जुबैर उर्फ पीटर को ढेर कर दिया है। एक पुलिसकर्मी भी घायल हुआ है। बताते हैं कि बदमाश जुबैर मेरठ का था। उसका लंबा आपराधिक इतिहास था।

ये भी पढ़ें: कानपुर: DM के सामने युवक ने छिड़का पेट्रोल, आत्मदाह का प्रयास-समाधान दिवस में हड़कंप..जांच शुरू

कानपुर: DM के सामने युवक ने छिड़का पेट्रोल, आत्मदाह का प्रयास-समाधान दिवस में हड़कंप..जांच शुरू

बांदा शहर कोतवाली में ट्रक छुड़वाने फर्जी आर्डर लेकर पहुंचे दो गिरफ्तार, बाराबंकी-अमेठी से जुड़े तार

यूपी में कथावाचक को गार्ड ऑफ ऑनर पर मचा बवाल, DGP ने एसपी से मांगा जवाब

UP: कोचिंग छात्रा से गैंगरेप मामले में इंस्पेक्टर-दरोगा समेत 3 सस्पेंड, तीनों आरोपी अबतक फरार

UP: विजय हजारे ट्राफी मैच के लिए यूपी टीम घोषित, रिंकू सिंह बने कप्तान-मैच शेड्यूल भी तय