
समरनीति न्यूज, बांदा: उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। दो लोग आरटीओ और सेलटैक्स विभाग के फर्जी कूटरचित दस्तावेज लेकर शहर कोतवाली पहुंचे। दरअसल, यह दस्तावेज सीज हुए बालू के ओवरलोड ट्रक के फर्जी रिलीजिंग आर्डर थे।
सीज हुए बालू के ओवरलोड ट्रक को छुड़ाने पहुंचे थे दोनों
सहायक पुलिस अधीक्षक (IPS) मेविस टाॅक का कहना है कि कोतवाली प्रभारी बलराम सिंह ने शक होने पर कागजों का सत्यापन कराया। दस्तावेज फर्जी पाए जाने पर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया।
पकड़े गए अभियुक्तों में एक बाराबंकी व दूसरा अमेठी का
दोनों की पहचान बाराबंकी हैदरगढ़ के सुभाषनगर के धनपति सिंह व अमेठी के शिवरतनगंज के हथरोहना के विक्रम सिंह के रूप में हुई है।
ये भी पढ़ें: बांदा में सजायाफ्ता को गोली मारी-लखनऊ रेफर, पुरानी रंजिश की बात आ रही सामने
जानकारी के अनुसार, 7 दिसंबर को आरटीओ ने ओवरलोडिंग में ट्रक नंबर-BR-01-GN9923 को सीज कर थाना कोतवाली नगर को सुपुर्द किया था। ट्रक को मंडी समिति में खड़ा कराया गया था।
दोनों के पास से एक कार और अन्य सामान भी बरामद
इसी ट्रक को छुड़ाने के लिए दो लोग 19 दिसंबर को फर्जी रिलीज आर्डर लेकर शहर कोतवाली पहुंचे। दोनों के पास पुलिस ने फर्जी आदेशपत्र के अलावा एक चार कार समेत अन्य सामान बरामद किया है। दोनों को जेल भेजा जा रहा है।
ये भी पढ़ें: बांदा: ADG बोले-जागरूकता ही Cyber Crime से बचाव का उपाए, एक्सपर्ट ने बताए ये 4 कारण..
बांदा: ADG बोले-जागरूकता ही Cyber Crime से बचाव का उपाए, एक्सपर्ट ने बताए ये 4 कारण..
बांदा में सजायाफ्ता को गोली मारी-लखनऊ रेफर, पुरानी रंजिश की बात आ रही सामने
बांदा में दर्दनाक हादसा, पिकअप गाड़ी पलटने से 10 घायल-चार की हालत गंभीर
