
समरनीति न्यूज, डेस्क: भारत की बेटियां इतिहास रच रही हैं। पिछले 30 दिनों में भारतीय महिला खिलाड़ियों ने 3 वर्ल्ड कप जीत लिए हैं। बांग्लादेश के ढाका में महिला कबड्डी वर्ल्ड कप 2025 का फाइनल भारत और चीनी ताइपे के बीच हुआ। इस मैच में भारत ने चीनी ताइपे को 35-28 के अंतर से हरा दिया।
भारतीय महिला टीम ने चीनी ताइपे को हराकर वर्ल्ड कप जीता
भारतीय महिला कबड्डी टीम ने लगातार दूसरी बार महिला वर्ल्ड कप 2025 जीता है। बताते चलें कि भारत ने ग्रुप के सभी चार मैचों में जीत का परचम लहराया है। सेमीफाइनल में ईरान को 33-21 से हराया। इसके बाद फाइनल में प्रवेश किया।
ये भी पढ़ें: वर्ल्ड कप में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से पटका
मेजबान बांग्लादेश को 25-18 से हराया। दरअसल, भारत की बेटियां इस समय दुनिया में पूरे देश का नाम रोशन कर जीत का परचम लहरा रही हैं। पिछले 30 दिनों में देश की बेटियों ने 3 वर्ल्ड कप जीते हैं।
कबड्डी में भारतीय बेटियों ने लगातार दूसरी बार जीता विश्प कप
पहले भारत की महिला क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका को हराकर महिला वर्ल्ड कप जीता। फिर ब्लाइंड महिला टी-20 ने वर्ल्ड कप में भारत की महिला क्रिकेट टीम ने नेपाल को 7 विकेट से हराया। भारत की ब्लाइंड महिला टी-20 टीम ने कोलंबो में वर्ल्ड कप जीता। अब भारत की महिला कबड्डी टीम ने भी वर्ल्ड कप जीत लिया है।
ये भी पढ़ें: जय हिंद! बेटियों ने रचा इतिहास-विश्व विजेता बनी भारतीय महिला क्रिकेट टीम
जय हिंद! बेटियों ने रचा इतिहास-विश्व विजेता बनी भारतीय महिला क्रिकेट टीम
इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम की दो खिलाड़ियों ने सगाई की, बोर्ड ने दी बधाई
शर्मनाक: इंदौर में महिला ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों से अकील ने की छेड़छाड़-गिरफ्तार
