

समरनीति न्यूज, लखनऊ: देवबंद कोतवाली के इंस्पेक्टर को हिंदू आतंकवाद का उदाहरण देना भारी पड़ा। उनका वीडियो वायरल होने के बाद एसएसपी आशीष तिवारी ने उन्हें लाइन हाजिर कर दिया। दरअसल, दिल्ली में हुए धमाके के बाद तरह-तरह की अफवाह फैली। माहौल खराब न हो, इसके लिए इंस्पेक्टर नरेंद्र शर्मा ने कोतवाली में सर्वधर्म के लोगों की बैठक बुला ली।

वीडियो वायरल होने के बाद उच्चाधिकारियों ने लिया संज्ञान
बैठक में उन्होंने लोगों को आपसी सद्भाव की बात बताई। साथ ही कहा कि आतंकवाद और आतंकवादियों का कोई धर्म नहीं होता। उदाहरण दिया कि नक्सली हिंदू धर्म से हैं। बहुत से आतंकवादी पंजाब में भी हिंदू पकड़े गए। इंस्पेक्टर वीडियो में यह कहते सुने जा रहे हैं कि यह सोच गलत है कि मुसलमान ही आतंकवादी है।
ये भी पढ़ें: यूपी: रिश्वत के आरोप में BSA निलंबित-सवा 2 करोड़ का मामला
उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो महकमे में हड़कंप सा मच गया। सूत्रों का कहना है कि वीडियो लखनऊ पहुंचा तो उच्चाधिकारियों ने भी संज्ञान लिया। एसएसपी ने इंस्पेक्टर को लाइन हाजिर कर दिया है।
ये भी पढ़ें: यूपी: घर में मिले परिवार के पांच लोगों के शव, यूपी में सुबह-सुबह दिल दहलाने वाली घटना
यूपी: घर में मिले परिवार के पांच लोगों के शव, यूपी में सुबह-सुबह दिल दहलाने वाली घटना
