Sunday, October 26सही समय पर सच्ची खबर...

Good News: बुंदेलखंड को नई ट्रेन मिली, बांदा से वाराणसी और खजुराहो सफर हुआ आसान

vandebharat express
प्रतिकात्मक फोटो।

समरनीति न्यूज, लखनऊ: उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के बीच एक नई ट्रेन चलने जा रही है। यह नई सेमी हाईस्पीड वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन वाराणसी से मध्य प्रदेश के खजुराहो तक चलेगी। जानकारी के अनुसार, रेल मंत्रालय ने नई रेल के संचालन की स्वीकृति दे दी है। बताते हैं कि इस ट्रेन का सबसे ज्यादा फायदा बुंदेलखंड क्षेत्र को होगा। खजुराहो के बीजेपी सांसद ने संचालन की टाइमटेबुल अपने ‘एक्स’ एकाउंट पर पोस्ट की है।

बांदा, चित्रकूट-महोबा समेत बुंदेलखंड के लोगों को सबसे ज्यादा फायदा

यूपी के बांदा, चित्रकूट जैसे जिलों के लोगों के लिए वाराणसी, खजुराहो की यात्रा आसान हो जाएगी। बताते हैं कि यह ट्रेन वाराणसी से विंध्याचल, छिवकी (प्रयागराज), चित्रकूटधाम, बांदा और महोबा होते हुए खजुराहो पहुंचेगी। इसका पूरा सफर साढ़े 7 घंटे का होगा। वाराणसी से खजुराहो के लिए वंदे भारत सुबह पांच बजे कैंट स्टेशन से छूटेगी।

खजुराहो सांसद ने अपने एक्स एकाउंट पर पोस्ट किया ट्रेन टाइमटेबल

6 बजकर 55 मिनट पर विंध्याचल, 8 बजे प्रयागराज के छिवकी स्टेशन और 10:05 बजे चित्रकूटधाम स्टेशन पर पहुंचेगी। पूर्वाह्न 11 बजकर 5 मिनट पर बांदा रेलवे स्टेशन और वहां से 12 बजकर 8 मिनट पर महोबा रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। फिर 1 बजकर 10 मिनट पर ट्रेन खजुराहो स्टेशन पहुंच जाएगी। इसी तरह वापसी में ट्रेन खजुराहो से अपराह्न 3 बजकर 20 मिनट पर चलेगी। रात लगभग 11 बजे वाराणसी पहुंचेगी।

ये भी पढ़ें: यूपी में रेल हादसा, इस रूट पर वंदे भारत और शताब्दी समेत कई ट्रेनें रद्द.. 

यूपी में रेल हादसा, इस रूट पर वंदे भारत और शताब्दी समेत कई ट्रेनें रद्द..