समरनीति न्यूज, लखनऊ: पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी और उनके बेटे आशीष उर्फ मोनू समेत 3 लोगों के खिलाफ मुकदमा हुआ है। बताते हैं कि यह मुकदमा सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर हुआ है। मामले में तीसरा आरोपी निघासन ब्लॉक प्रमुख के पति अमनदीप सिंह है। पुलिस ने तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
आरोप है कि पूर्व मंत्री और उनके बेटे आशीष मिश्रा उर्फ मोनू आदि ने तिकुनिया कांड के चश्मदीद गवाह बलजिंदर सिंह को गवाही बदलने के लिए धमकियां दी हैं। पीड़िता का आरोप है कि स्थानीय स्तर पर सुनवाई न होने पर उसने कोर्ट की शरण ली।
यह है पूरा मामला
बताते चलें कि पूर्व गृह राज्यमंत्री का बेटा तिकुनिया कांड का मुख्य आरोपी है। जानकारी के अनुसार, गवाह बलजिंदर सिंह का आरोप है कि 15 अगस्त 2023 को आरोपी अमनदीप सिंह उसके घर पहुंचे।
फिर गवाही बदलने का दवाब बनाते हुए धमकी दी। साथ ही पैसों का लालच भी दिया। उन्होंने पूरी घटना अपने फोन में रिकॉर्ड कर ली थी। मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा। वहां रिकॉर्डिंग पेश की गई। इसके बाद कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने बीती 4 अक्तूबर को मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है।
ये भी पढ़ें: यूपी में 4 IPS के तबादले, कानपुर पुलिस आयुक्त बने रघुवीर लाल
संत प्रेमानंद जी ‘महाराज का स्वास्थ्य ठीक नहीं..’, आश्रम से यह अपडेट-भक्तों की बढ़ी चिंता
यूपी में 4 IPS के तबादले, कानपुर पुलिस आयुक्त बने रघुवीर लाल
पढ़िए! क्यों सुर्खियों में है यूपी का रेल के डिब्बे जैसे यह “पब्लिक टायलेट”…
UP: दो पुलों के बीच हवा में बस लटकी…यात्रियों की जान अटकी-बड़ा हादसा टला