समरनीति न्यूज, लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए पूरी तरह से कमर कस ली है। गुरुवार को पार्टी ने चुनाव प्रभारी और सह प्रभारियों के नामों की घोषणा कर दी है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को बिहार का प्रदेश चुनाव प्रभारी बनाया गया है। वहीं केंद्रीय जलशक्ति मंत्री सीआर पाटिल को बिहार प्रदेश चुनाव का सह-प्रभारी नियुक्त किया गया है। इसी कड़ी में यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को भी बिहार प्रदेश चुनाव का सह-प्रभारी बनाया गया है। बताते चलें कि बिहार में इसी साल के आखिर में चुनाव होने हैं।
ये भी पढ़ें: यूपी: अपनी ही सरकार के विरोध में यूपी के मंत्री, कहा-पीएम मोदी तक उठाएंगे बात..
ये भी पढ़ें: आजम खां ने कहा, ‘बेवकूफ हूं, मगर इतना भी नहीं’, बसपा में जाने के सवाल पर दिया जवाब
आजम खां ने कहा, ‘बेवकूफ हूं, मगर इतना भी नहीं’, बसपा में जाने के सवाल पर दिया जवाब
यूपी: अपनी ही सरकार के विरोध में यूपी के मंत्री, कहा-पीएम मोदी तक उठाएंगे बात..
UPPolitics: बीजेपी से इतना नाराज क्यों संजय निषाद-क्या 2027 में बदल सकते हैं पाला!
UP: अपर्णा यादव की मां अंबी बिष्ट समेत LDA के 5 तत्कालीन कर्मचारियों पर मुकदमा