
समरनीति न्यूज, लखनऊ: प्रयागराज शहर में शिवकुटी इलाके में देर रात मजार तिराहे पर भीषण हादसा हुआ। एक तेज रफ्तार बाइक खंभे से टकरा गई। इससे बाइक सवार चार दोस्तों की मौत हो गई। चारों वाराणसी से शोभा यात्रा देखकर लौट रहे थे। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। चारों परिवारों में कोहराम मचा हुआ है।
चारों एक ही बाइक पर थे सवार
जानकारी के अनुसार, कटरा रामलीला की प्रसिद्ध रावण शोभायात्रा देखकर एक ही बाइक से चार दोस्त घर लौट रहे थे। रात करीब 1 बजे केंद्रीय विद्यालय तेलियरगंज के पास बाइक खंभे से जा टकराई। बताते हैं कि बाइक की रफ्तार काफी तेज थी। सड़क पर गिरने के बाद अज्ञात वाहन ने उन्हें रौंद दिया।
ये भी पढ़ें: Encounter: दिशा पाटनी के घर फायरिंग करने वाले दो बदमाश मुठभेड़ में ढेर
3 दोस्तों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं एक की अस्पताल में मौत हो गई। चारों के नाम मऊआइमा थाना क्षेत्र के बशहरा के आशुतोष गौतम (22), तेलियरगंज के आदर्श (15), तेलियरगंज अंबेडकर पार्क के शनि गौतम (16) और कार्तिकेय (20) मंगलवार बताए जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें: UP में 16 IAS के तबादले, लखनऊ आयुक्त डॉ. रोशन जैकब अब सचिव बनीं..पढ़ें पूरी ट्रांसफर लिस्ट..
जगद्गुरु रामभद्राचार्य पर नेहा सिंह राठौर का तीखा हमला, कहा-‘गेरुआ वस्त्र पहनकर कुछ भी बकना..’
बांदा में हाथ पर सुसाइड नोट लिखकर युवती ने दी जान..लिखी यह बात..
Encounter: दिशा पाटनी के घर फायरिंग करने वाले दो बदमाश मुठभेड़ में ढेर
TET अनिवार्य: सुप्रीम कोर्ट जाएगी सरकार-CMYogi ने रिवीजन दाखिल करने के दिए निर्देश
UP में 16 IAS के तबादले, लखनऊ आयुक्त डॉ. रोशन जैकब अब सचिव बनीं..पढ़ें पूरी ट्रांसफर लिस्ट..
जौनपुर में बड़ा हादसा, श्रद्धालुओं की बस और ट्रक की टक्कर में 4 की मौत-9 घायल