Wednesday, October 8सही समय पर सच्ची खबर...

Encounter: दिशा पाटनी के घर फायरिंग करने वाले दो बदमाश मुठभेड़ में ढेर

Two criminals who opened fire at Disha Patani's house in Bareilly killed in encounter

समरनीति न्यूज, लखनऊ: बरेली में अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर पर फायरिंग कर सनसनी फैलाने वाले दो बदमाश पुलिस एनकाउंटर में ढेर हो गए। बुधवार शाम को यूपी एसटीएफ और दिल्ली स्पेशल सेल ने ट्रोनिका सिटी (गाजियाबाद) में दोनों को मुठभेड़ में मार गिराया। बताते हैं कि बदमाशों ने पुलिस पर आधुनिक हथियारों से फायरिंग की। फिर जवाबी कार्रवाई में मारे गए। इस एनकाउंटर में चार पुलिस कर्मी भी घायल हुए हैं।

UP STF और दिल्ली पुलिस ने दोनों को एनकाउंटर में मार गिराया

दोनों बदमाशों को घायल हालत में अस्पताल ले जाया गया। वहां डाॅक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना पर गाजियाबाद और दिल्ली पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। बताया जाता है कि इस एनकाउंटर में चार पुलिस कर्मी भी घायल हुए हैं। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था अमिताभ यश ने बताया कि इस मामले में मुख्यमंत्री योगी ने त्वरित खुलासे और कार्रवाई के निर्देश दिए थे। इसके बाद से सैकड़ों सीसीटीवी फुटैज खंगाले गए। तब एसटीएफ को सफलता मिली।

मुठभेड़ में चार पुलिस कर्मी भी हुए घायल-विदेशी पिस्टलें हुईं बरामद

आखिरकार आज बुधवार शाम को यूपी एसटीएफ की नोएडा यूनिट टीम और दिल्ली पुलिस की टीम ने बदमाशों को घेर लिया। बदमाशों ने विदेशी पिस्टलों से पुलिस पर फायरिंग की।

दोनों थे गोल्डी बरार गैंग के सदस्य- 12 सितंबर को हुई थी फायरिंग

बदमाशों की पहचान रोहतक के रविंद्र और इंडियन काॅलोनी, गोहना रोड सोनीपत के अरुण के रूप में हुई। इनके पास से विदेशी पिस्टलें बरामद हुई हैं। दोनों बदमाश गोल्डी बरार गैंग के सक्रिए सदस्य थे। बताते हैं कि दोनों ने 12 सितंबर को दिशा पाटनी के बरेली स्थिति घर पर फायरिंग की थी। इसके बाद से ही यूपी एसटीएफ उनकी तलाश में जुटी थी।

ये भी पढ़ें: बरेली: एक्ट्रेस दिशा पाटनी के घर पर फायरिंग-गैंगस्टर गोल्डी बरार ने ली जिम्मेदारी

बरेली: एक्ट्रेस दिशा पाटनी के घर पर फायरिंग-गैंगस्टर गोल्डी बरार ने ली जिम्मेदारी