

समरनीति न्यूज, लखनऊ: बिजनौर से बड़ी खबर सामने आ रही है। सदर तहसील में तैनात नायब तहसीलदार राजकुमार चौधरी ने खुद को गोली मार ली है। बताते हैं कि बुधवार सुबह लगभग साढ़े 10 बजे अपने सरकारी आवास में खुद गोली मारी।
यह भी बताया जा रहा है कि घटना के समय उन्होंने खुद को कमरे के भीतर बंद कर लिया। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग वहां पहुंचे। आज ही वह प्रयागराज से लौटे थे।
दरवाजा तोड़कर पहुंचाया गया अस्पताल
अंदेशा होने पर दरवाजा तोड़कर किसी तरह दोनों को बाहर निकाला। गंभीर हालत में नायब तहसीलदार को अस्पताल पहुंचाया गया। वहां उनका इलाज चल रहा है।
बिजनौर एसपी अभिषेक झा का कहना है कि घटना से कुछ समय पहले नायब तहसीलदार प्रयागराज से लौटे थे। इसके बाद कमरे का दरवाजा बंद कर लिया। कोई सुसाइड नोट या कोई कारण अबतक सामने नहीं आया है। लाइसेंसी पिस्टल को कब्जे में ले लिया गया है।
ये भी पढ़ें: Kanpur: आकाशीय बिजली की चपेट में आकर बाप-बेटे की मौत-परिवार में कोहराम
ये भी पढ़ें: लखनऊ: योगी सरकार का बड़ा फैसला, उत्तर प्रदेश आउटसोर्स सेवा निगम का गठन, ये होंगे फायदे..
Bijnor: एसडीएम को जान से मारने की धमकी-15 लाख की रंगदारी मांगी
Bijnor: दो भाइयों की बुग्गी के नीचे दबने से मौत, परिवार में मचा कोहराम
अमरोहा में बड़ा हादसा, पति-पत्नी और बेटे की मौत-परिवार में कोहराम