समरनीति न्यूज, लखनऊ: बाराबंकी के गदिया के श्री रामस्वरूप मेमोरियल यूनिवर्सिटी में बिना मान्यता संचालित पाठ्यक्रमों के विरोध में छात्रों का गुस्सा फूट पड़ा। आक्रोशित छात्रों ने एबीवीपी कार्यकर्ताओं के साथ हंगामा करते हुए प्रदर्शन किया। बात बढ़ गई और छात्रों ने चौकी पर पथराव किया। पुलिस छात्रों और एबीवीपी कार्यकर्ताओं को दौड़ा-दौड़ाकर पीटना शुरू कर दिया। कई छात्र घायल हो गए। मुख्यमंत्री योगी घटना पर काफी नाराज हैं। सीओ, कोतवाल और चौकी इंचार्ज को हटा दिया गया है।
सीएम योगी ने तलब की रिपोर्ट-यह है पूरा मामला
जांच आईजी रेंज अयोध्या प्रवीण कुमार को सौंपी गई है। मंडलायुक्त अयोध्या को रामस्वरूप विवि की डिग्री की वैधता की जांच के आदेश दिए गए हैं। बताते हैं कि बात उस समय बिगड़ी जब सोमवार दोपहर में छात्रों ने कॉलेज का गेट बंद करने का प्रयास किया। इसके बाद संस्थान प्रबंधन के लोगों से उनका टकराव हो गया।
छात्रों का आरोप, बिना मान्यता कक्षाओं का संचालन
मौजूद पुलिस कर्मियों ने हालात बेकाबू होते देख छात्रों को लाठी फटकार कर खदेड़ना शुरू किया। नाराज कुछ छात्रों ने गदिया पुलिस चौकी पर पथराव कर शीशे तोड़ डाले। इसके बाद पुलिस छात्रों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटना शुरू कर दिया। पुलिस लाठीचार्ज में 24 लोग घायल हो गए। आठ को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सपा मुखिया अखिलेश यादव ने किया छात्रों का समर्थन
छात्रों का आरोप है कि बार काउंसिल ऑफ इंडिया से मान्यता नहीं होने के बावजूद एलएलबी, बीबीए एलएलबी व बीए एलएलबी में अवैध रूप से कक्षाओं का संचालन हो रहा है। कई छात्रों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। उधर, अखिलेश यादव ने छात्रों का समर्थन करते हुए सरकार को घेरा है।
ये भी पढ़ें: यूपी में 13 PCS अफसरों के तबादले, लखनऊ-महोबा-मेरठ और झांसी में बदलाव
ये भी पढ़ें: UP: 3 जिलों के SP समेत 8 IPS के तबादले- हटाए गए कानपुर देहात और शामली SP
इंस्टा पर दोस्ती-फिल्टर का धोखा-52 की रानी की 25 के प्रेमी ने ली जान
यूपी में 13 PCS अफसरों के तबादले, लखनऊ-महोबा-मेरठ और झांसी में बदलाव
UP: 3 जिलों के SP समेत 8 IPS के तबादले- हटाए गए कानपुर देहात और शामली SP