Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

बड़ी खबर: संभल दंगों की 450 पन्नों की रिपोर्ट आयोग ने सीएम योगी को सौंपी

UP: Commission submits 450-page report on Sambhal riots to CM Yogi

समरनीति न्यूज, लखनऊ: संभल दंगों की जांच के लिए गठित आयोग ने गुरुवार को सीएम योगी आदित्यनाथ को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। बताते हैं कि यह रिपोर्ट 450 पन्नों की है। यह हिंसा 24 नवंबर 2024 को मस्जिद सर्वे के दौरान हुई थी। इसकी जांच इलाहाबाद हाईकोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति डीके अरोड़ा की अध्यक्षता में गठित आयोग को सौंपी गई थी।

आयोग में शामिल रहे ये दो सदस्य भी

इस आयोग में पूर्व डीजीपी एके जैन और सेवानिवृत्त अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद सदस्य के तौर पर शामिल रहे। आज इस आयोग ने मुख्यमंत्री योगी को अपनी जांच रिपोर्ट सौंपी है। सीएम के प्रमुख सचिव संजय प्रसाद और प्रमुख सचिव (संसदीय कार्य) जेपी सिंह भी इस दौरान मौजूद रहे।

पूर्व के दंगों का भी खंगाला गया इतिहास

जांच आयोग ने 450 पन्नों की एक विस्तृत रिपोर्ट बनाई है। इसमें बीती 24 नवंबर ही नहीं, बल्कि संभल में अबतक दंगे कब-कब हुए और इनमें क्या-क्या हुआ। इसका पूरा विवरण शामिल किया गया है।

30 प्रतिशत घटी संभल में हिंदू आबादी

बताया जा रहा है कि संभल हिंसा की न्यायिक जांच में तैयार की गई रिपोर्ट में जनसांख्यिकीय परिवर्तन की भी जानकारी है। बताया गया कि कभी यहां पर 45 प्रतिशत आबादी हिंदू थी। मगर मौजूदा समय में सिर्फ 15 से 20 प्रतिशत ही हिंदू आबादी बची है। यानी 30% हिंदू आबादी घट गई है।

ये भी पढ़ें: ‘विष्णु का 10वां अवतार संभल में..’, सीएम योगी की विधानसभा में विपक्ष को खरी-खरी 

ये भी पढ़ें: UPSSSC PET Exam 2025: यूपी में 6 और 7 सितंबर को होगी PET परीक्षा, पढ़ें पूरी खबर.. 

UP: हाईकोर्ट से संभल मस्जिद कमेटी को झटका-सर्वे का रास्ता साफ 

‘विष्णु का 10वां अवतार संभल में..’, सीएम योगी की विधानसभा में विपक्ष को खरी-खरी

संभल में इंटरनेट बहाल, शांतिपूर्ण ढंग से हुई नमाज, सब्जियां खरीदने भी निकले लोग

संभल में आगजनी-पथराव, 3 लोगों की मौत-20 से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल-कई वाहन फूंके

संभल हिंसा: सपा सांसद की गिरफ्तारी पर रोक, मगर रद्द नहीं होगी FIR

Video_Viral : पुलिस पर भड़का मौलाना…चाकू मारने की धमकी, पहुंचा जेल