समरनीति न्यूज, बांदा: घर में काम कर रही महिला को अचानक से सांप ने काट लिया। महिला चीखती हुई घर से बाहर निकलकर भागी। परिवार के लोगों ने महिला को संभालते हुए सांप को पकड़कर एक डिब्बे में बंद कर लिया। इसके बाद जिला अस्पताल पहुंचे। महिला का इलाज चल रहा है।
समय पर इलाज से बची जान
जानकारी के अनुसार, चिल्ला थाना क्षेत्र के दतरौली गांव की 26 वर्षीय इद्ररानी सोमवार सुबह घर में काम कर रही थीं। बताते हैं कि तभी हाथ की ऊंगली में सांप ने काट लिया। परिवार के लोगों ने उन्हें तत्काल अस्पताल पहुंचाया। सांप को भी पकड़कर डिब्बे में बंद कर लिया। समय पर इलाज से महिला की जान बच गई। डाॅक्टरों का कहना है कि हालत खतरे से बाहर है।
ये भी पढ़ें: चित्रकूट में हादसा, बांदा के रिटायर्ड IFS अधिकारी और उनकी पत्नी की मौत, बेटा-पौत्र घायल
बांदा: हाइवे पर काली थार में पकड़े गए 3 युवक-अवैध पिस्टलें-मैग्जीन बरामद
चित्रकूट में हादसा, बांदा के रिटायर्ड IFS अधिकारी और उनकी पत्नी की मौत, बेटा-पौत्र घायल
Breaking: बांदा में एनकाउंटर-असली पुलिस की ‘नकली’ से मुठभेड़-ईरानी गैंग के दो बदमाशों गिरफ्तार
बांदा: कांग्रेसियों ने प्रोफेसर रविकांत मामले समेत अन्य मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा
बांदा स्टेडियम के ट्रेनीज खिलाड़ी द्विज राज का लखनऊ स्पोर्ट्स कालेज में चयन
बांदा की महिला की हरियाणा में संदिग्ध हालात में मौत-हत्या का आरोप