

समरनीति न्यूज, बांदा: कांग्रेस नेताओं ने जिलाध्यक्ष राजेश दीक्षित के नेतृत्व में राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन डीएम कार्यालय में सौंपा। ज्ञापन में लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रोफेसर रविकांत चंदन पर दर्ज मुकदमे को रद्द करने की मांग की गई।
साथ ही अन्य मांगें भी उठाई गईं। कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजेश दीक्षित ने कहा कि प्रोफेसर चंदन पर एमपी में मुकदमा हुआ है। इस फर्जी मुकदमे को रद्द किया जाए। महिलाओं को मारते-पीटते व अभद्रता करने के मामले की जांच कराई जाए।
अंधविश्वास के नाम पर महिलाओं का शोषण बंद हो
महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष सीमा खान ने कहा कि अंधविश्वास के नाम पर महिलाओं का शोषण किया जा रहा है। झाड़-फूंक के नाम पर महिलाओं का मानसिक, शारीरिक और आर्थिक शोषण किया जाता है।
इसके खिलाफ कानून बनाना चाहिए। इस अवसर पर संकटा प्रसाद त्रिपाठी, आदित्य सिंह, बल्देव प्रसाद वर्मा, मो इदरीश, संजय द्विवेदी दनादन, सत्यप्रकाश द्विवेदी, कालीचरण निगम आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें: चित्रकूट में हादसा, बांदा के रिटायर्ड IFS अधिकारी और उनकी पत्नी की मौत, बेटा-पौत्र घायल
चित्रकूट में हादसा, बांदा के रिटायर्ड IFS अधिकारी और उनकी पत्नी की मौत, बेटा-पौत्र घायल
बांदा: हाइवे पर काली थार में पकड़े गए 3 युवक-अवैध पिस्टलें-मैग्जीन बरामद
बांदा-चित्रकूट: मां-बेटी में कहासुनी, पिता ने डांटा तो एक ने उठाया खौफनाक कदम..
Breaking: बांदा में एनकाउंटर-असली पुलिस की ‘नकली’ से मुठभेड़-ईरानी गैंग के दो बदमाशों गिरफ्तार
स्कूली बच्चों के ई-रिक्शा को पिकअप ने मारी टक्कर, एक छात्र की मौत
बांदा की महिला की हरियाणा में संदिग्ध हालात में मौत-हत्या का आरोप
