Sunday, October 26सही समय पर सच्ची खबर...

स्कूली बच्चों के ई-रिक्शा को पिकअप ने मारी टक्कर, एक छात्र की मौत

Banda: One student died and several others injured in pickup accident

समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा के तिंदवारी में ई-रिक्शा में तेज रफ्तार पिकअप ने टक्कर मार दी। इससे एक छात्र की मौत हो गई। वहीं कई छात्रों को चोटें आई हैं। हादसे के बाद पिकअप चालक वाहन लेकर भाग निकला। घटना तिंदवारी थाना क्षेत्र की है।

स्कूल से लौटते समय दुर्घटना

जानकारी के अनुसार, तिंदवारी थाना के भुजरख गांव के विजय शर्मा का बेटा 8 वर्षीय शनि उर्फ विष्णु तिंदवारी के स्कूल में पढ़ता था। आज दोपहर स्कूल की छुटटी होने के बाद वह साथियों के साथ ई-रिक्शा से घर लौट रहा था। रास्ते में पिकअप ने टक्कर मार दी।

ये भी पढ़ें: मौसम अपडेट: यूपी में इन जिलों में भारी बारिश के आसार, लखनऊ-सीतापुर-बांदा शामिल..

छात्र विष्णु को गंभीर चोटें आईं। बाकी छात्रों को मामूली चोटें आईं। बालक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले जाया गया। वहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। मृतक के ताऊ शिव भजन का कहना है कि मृतक बालक दो भाइयों में छोटा था। मां रजनी का रो-रोकर बुरा हाल है।

ये भी पढ़ें: बांदा SP पलाश बंसल की नई पहल, CO पीयूष पांडे संभालेंगे अतर्रा थाने की बागडोर

बांदा: महिला की हरियाणा में संदिग्ध हालात में मौत-हत्या का आरोप

बांदा स्टेडियम के ट्रेनीज खिलाड़ी द्विज राज का लखनऊ स्पोर्ट्स कालेज में चयन

उन्नयन गोष्ठी: बांदा में उद्यान मंत्री ने किया किसानों को सम्मानित

बांदा SP पलाश बंसल की नई पहल, CO पीयूष पांडे संभालेंगे अतर्रा थाने की बागडोर

बांदा: बिजली विभाग की धीमी रफ्तार जनता पर भारी, जेलरोड-स्वराज कालोनी में अंधाधुंध कटौती

बांदा-चित्रकूट: मां-बेटी में कहासुनी, पिता ने डांटा तो एक ने उठाया खौफनाक कदम..