Sunday, October 26सही समय पर सच्ची खबर...

दुखद: बांदा में नहर में डूबकर प्रधानाध्यापिका की मौत, 17 घंटे बाद शव मिला

Female principal dies by drowning in river in Banda

समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में एक दुखद घटना सामने आई है। एक प्रधानाध्यापिका की नदी में डूबकर मौत हो गई। उनका शव 17 घंटे बाद घटनास्थल से लगभग 3 किमी दूर नदी से बरामद किया गया है। घटना से शिक्षकों में शोक की लहर दौड़ गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

सुभाष नगर में परिवार के साथ रहती थीं मृदुला

जानकारी के अनुसार, कोतवाली क्षेत्र के रिसौरा गांव की रहने वाली मृदुला गर्ग (42) पत्नी श्रीनिवास गर्ग, कस्बे के सुभाष नगर में रहती थीं। बताते हैं कि वह राजकीय प्राथमिक विद्यालय सकरिहापुरवा में प्रधानाध्यापिका थीं। शनिवार दोपहर इंटरवल के बाद अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई। वह घर लौट रहीं थीं। इसी दौरान रास्ते में तेज बारिश होने लगी।

पैर फिलने से नदी में गिरीं, 3 किमी दूर मिला शव

बताया जा रहा है कि वह जमवारा स्थित धर्मशाला में रुक गईं। इस बीच नहर पटरी किनारे शौच के लिए गई थीं। वहां हाथ धोते समय उनका पैर फिसल गया। वह नदी में जा गिरीं। घटना से हड़कंप मच गया। रविवार सुबह घटनास्थल से लगभग 3 किमी दूर गोरेपुरवा के पास झाड़ियों में उनका शव फंसा मिला।

ये भी पढ़ें: बांदा में बाढ़: कानपुर मार्ग बंद-यमुना का तांडव-केन शांत, मगर चंद्रावल बढ़ा रही दिक्कत-पढ़ें पूरी खबर

ग्रामीणों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतका के पति श्रीनिवास गर्ग इंटर कालेज में शिक्षक हैं। मृतका अपने पीछे एक बेटा और एक बेटी छोड़ गई हैं। घटना से बच्चों समेत परिवार के सभी लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है। मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है।

ये भी पढ़ें: बांदा में छात्रा से गैंगरेप-कोचिंग से लौटते समय टेंपो चालक ने साथी संग की वारदात, एनकाउंटर में गिरफ्तार

बांदा में छात्रा से गैंगरेप-कोचिंग से लौटते समय टेंपो चालक ने साथी संग की वारदात, एनकाउंटर में गिरफ्तार

यूपी में बड़ा हादसा, 11 लोगों की मौत-चार अस्पताल में.. सीएम योगी ने जताया शोक

बांदा में बाढ़: कानपुर मार्ग बंद-यमुना का तांडव-केन शांत, मगर चंद्रावल बढ़ा रही दिक्कत-पढ़ें पूरी खबर

बांदा में बाढ़, डीआईजी-कमिश्नर और DM-SP ने किया क्षेत्रों का दौरा-दिए जरूरी निर्देश

बड़ी खबर: कानपुर में रेल हादसा-जनसाधारण एक्सप्रेस के डिब्बे पटरी से उतरे-कई ट्रेनें रुकीं