Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में बाढ़, डीआईजी-कमिश्नर और DM-SP ने किया क्षेत्रों का दौरा-दिए जरूरी निर्देश

Flood in Banda! DIG-Commissioner and DM-SP visited areas

समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में बाढ़ के हालात हैं। यहां केन नदी और यमुना में जलस्तर खतरे के निशान से दो मीटर से भी ऊपर पहुंच गया है। कई गांवों में पानी घुस गया है। आज आयुक्त अजीत कुमार और डीआईजी राजेश एस. ने अधिकारियों के साथ बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। साथ ही डीएम जे.रीभा और एसपी पलाश बंसल ने भी बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया।

अधिकारियों ने पैलानी से लेकर मर्का तक देखे हालात

आयुक्त और डीआईजी ने पैलानी थाना क्षेत्र के मरझा पुल केन नदी के विभिन्न बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में पहुंचे। वहां स्थलीय निरीक्षण किया। साथ ही राहत और बचाव कार्यों की समीक्षा की।

Flood in Banda! DIG-Commissioner and DM-SP visited areas

इसी तरह जिलाधिकारी श्रीमति रीभा और पुलिस अधीक्षक श्री बंसल ने औगासी पुल (मरका) के पास बाढ़ के तेज बहाव की स्थिति का निरीक्षण किया गया।

Flood in Banda! DIG-Commissioner and DM-SP visited areas

उन्होंने स्थानीय ग्रामीणों, ग्राम प्रधान के साथ सुरक्षा उपायों एवं राहत कार्यों को लेकर जरूरी बातचीत की। संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए।

Flood in Banda! DIG-Commissioner and DM-SP visited areas

अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने पेपरेंदा-चिल्ला मार्ग पर तारा डेरा के पास मुख्य सड़क पर बाढ़ के तेज बहाव की स्थिति का स्थलीय निरीक्षण किया। स्थानीय ग्रामीणों एवं ग्राम प्रधान के साथ आपदा प्रबंधन एवं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश दिए।

ये भी पढ़ें: बांदा: लापता बस मालिक का 48 घंटे बाद भी पता नहीं-तलाश रही जारी-कांग्रेसी घर पहुंचे

ये भी पढ़ें: बांदा सदर विधायक ने अतिवृष्टि प्रभावित कई गांवों का किया दौरा  

बांदा: लापता बस मालिक का 48 घंटे बाद भी पता नहीं-तलाश रही जारी-कांग्रेसी घर पहुंचे