

समरनीति न्यूज, लखनऊ: बिजनौर जिले के चांदपुर के गांव हिरनाखेड़ी में भैंसा बिदककर दौड़ पड़ा। इससे बुग्गी पलट गई। उसपर सवार दो मासूम भाइयों की दबकर मौत हो गई। बताते हैं कि बुग्गी पर बैठे अनिरुद्ध उर्फ कुश सिरोही (13) और उसके ममेरे भाई प्रेरित उर्फ लव (6) की मौत हो गई।
दोनों थे माता-पिता की इकलौती संतान
दोनों ही बच्चे माता-पिता की इकलौती संतान थे। बताते हैं कि अफजलगढ के गांव मुरलीवाला निवासी रूपक उर्फ दीपक सिरोही का बेटा अनिरुद्ध उर्फ कुश चांदपुर में अपने नाना के घर पर रहकर पढ़ाई कर रहे थे। घटना से परिवार पर जैसे दुखों का पहाड़़ टूट पड़ा। सभी बेहद दुखी हैं। घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।
ये भी पढ़ें: बिजनौर पहुंचे सीएम योगी, संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह सैनी की दिवंगत मां को दी श्रद्धांजलि
ये भी पढ़ें: अमरोहा: तेंदुए ने 6 ग्रामीणों पर किया हमला, भीड़ ने घेरकर तेंदुआ मारा-थाने पर हंगामा
बिजनौर पहुंचे सीएम योगी, संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह सैनी की दिवंगत मां को दी श्रद्धांजलि