
समरनीति न्यूज, लखनऊ: यूपी एसटीएफ की मेरठ टीम को बड़ी सफलता मिली है। संजीव जीवा व मुख्तार गैंग के खतरनाक शूटर शाहरुख पठान को मुजफ्फरनगर में एनकाउंटर में मार गिराया गया है। एडीजी लाॅ एंड आर्डर अमिताभ यश ने यह जानकारी दी।
UP STF मेरठ टीम ने मार गिराया
जानकारी के अनुसार, मुजफ्फरनगर में STF की मेरठ टीम ने गैंगस्टर संजीव माहेश्वरी जीवा और माफिया डॉन मुख्तार अंसारी गिरोह के शूटर शाहरुख पठान
ये भी पढ़ें: UPPolice Encounter : दरोगा को गोली मारने वाले दो बदमाश ढेर, सगे भाई थे दोनों
को मुठभेड़ में ढेर कर दिया। बताया जाता है कि मुजफ्फरनगर के खालापार का रहने वाला शाहरुख के एनकाउंटर के दौरान पुलिस पर 10 राउंड से ज्यादा गोलियां चलाईं।
पुलिस हिरासत में कर चुका था हत्या
मगर जवाबी कार्रवाई में मारा गया। पुलिस ने उसके कब्जे से तीन पिस्टल, 60 से ज्यादा कारतूस और एक ब्रिजा कार बरामद हुई है। बताते हैं कि देर रात छपार क्षेत्र में बिजोपुरा तिराहे पर यह मुठभेड़ हुई। मारे गए बदमाश के खिलाफ दर्जनों मुकदमें हैं। वह पुलिस हिरासत में एक युवक की हत्या कर चुका था।
ये भी पढ़ें: UPPolice Encounter : दरोगा को गोली मारने वाले दो बदमाश ढेर, सगे भाई थे दोनों
Weather: यूपी में भारी बारिश से नदियों में उफान-वज्रपात से कई मौत, बुंदेलखंड में भी बाढ़ की आशंका
