

समरनीति न्यूज, बांदा: इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (बांदा) ने डाॅक्टर-डे पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया। शहर के एक होटल में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्यमंत्री रामकेश निषाद रहे।
डाॅ. नरेंद्र गुप्ता और डाॅ. जे.विक्रम ने किया मुख्य अतिथि का स्वागत
मंच पर मंत्री के साथ डाॅ. रफीक, डाॅ. अशोक गुप्ता, आईएमए बांदा अध्यक्ष डाॅ. नरेंद्र गुप्ता, डाॅ. जे.विक्रम मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन पंकज रावत ने किया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा डाॅ. रफीक और डाॅ. अशोक गुप्ता को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड देकर सम्मानित किया गया।

इस अवकर पर एक कविता संगोष्ठी भी हुई। इसका शीषर्क ‘स्वस्थ जीवन’ रहा।

मुख्य अतिथि ने दो डाॅक्टर्स को दिया लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड
प्रसिद्ध साहित्यकार चंद्रिका प्रसाद दीक्षित ललित जी ने मूल्यांकन किया। इसमें डाॅ. अशोक को प्रथम पुरस्कार तथा एसपी सिंह को द्वितीय और डाॅ. शबाना रफीक को तृतीय पुरस्कार मिला।

इस दौरान प्रशस्तिपत्र अवार्ड डाॅ. मोनिका सक्सेना, डाॅ. कंचन सिंह तथा डाॅ. रफीक को मिला। इस अवसर पर डा. बीसी राय के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला गया। वहीं डाॅ. नरेंद्र गुप्ता ने कहा कि डाॅ. राय का जन्मदिन भी मनाया जा रहा है। डाॅ. विक्रम ने राज्यमंत्री को शाल उढ़ाकर उनका सम्मान किया।

कार्यक्रम के अंत में आईएमए अध्यक्ष डाॅ. गुप्ता ने मुख्य अतिथि व अन्य साथियों का कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आभार जताया। इस अवसर पर डाॅ. बड़ी संख्या में डाॅक्टर मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें: IMA CGP: डॉक्टर मरीजों को सुनने की आदत डालें..मुकदमें कम होंगे-डाॅक्टर प्रसाद
ये भी पढ़ें: Banda IMA का होली मिलन समारोह-बच्चों ने किए सांस्कृतिक कार्यक्रम
IMA CGP: डॉक्टर मरीजों को सुनने की आदत डालें..मुकदमें कम होंगे-डाॅक्टर प्रसाद
Banda IMA का होली मिलन समारोह-बच्चों ने किए सांस्कृतिक कार्यक्रम
Kanpur : आंखों के डाॅक्टर की गंदी नजर, अब पुलिस को तलाश..महिला Doctor से छेड़छाड़ का मामला
पूरे यूपी में आज और कल बारिश, सीतापुर-बागपत समेत इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी
‘डील’ पर कानपुर में MLC व महिला पुलिस अधिकारी में बहस-Video Viral
