Sunday, September 14सही समय पर सच्ची खबर...

UP: सीएम योगी बोले-आजमगढ़ अब आतंक नहीं, अदम्य साहस का गढ़, लिंक एक्सप्रेसवे का लोकार्पण..

UP: Chief Minister Yogi inaugurated link expressway

समरनीति न्यूज, लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को आजमगढ़ में गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे का लोकार्पण किया। सलारपुर में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यमंत्री योगी ने लिंक एक्सप्रेसवे का लोकार्पण किया। साथ ही जनता को भी संबोधित किया। कहा कि आजमगढ़ आतंक का गढ़ नहीं, बल्कि अदम्य साहस का गढ़ माना जाता है।

सीएम ने विपक्ष पर बोला हमला..

विपक्ष पर हमला बोलते हुए सीएम योगी ने कहा कि जाति के नाम पर राजनीति करने वाले पूर्वांचल में सिर्फ वोट मांगने आते थे। आज प्रयागराज से गंगा एक्सप्रेसवे को सोनभद्र से

UP: Chief Minister Yogi inaugurated link expressway

जोड़ने का काम करते हुए विकास को नई दिशा मिली है। सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश को सर्वोत्तम प्रदेश बनाने के लिए डबल इंजन की सरकार दिन रात काम कर रही है।

ये भी पढ़ें: यूपी में IAS अफसरों के तबादले, भवानी सिंह वेटिंग लिस्ट में गए, पढ़ें पूरी खबर..

काशी, विंध्याचल, चित्रकूट, अयोध्या के बाद अब मथुरा और वृंदावन की ओर बढ़ गए हैं। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, सांसद रवि शंकर, नंद गोपाल नंदी, सेवानिवृत आईएएस अवनीश अवस्थी तथा मुख्य सचिव आदि मौजदू रहे।

लिंक एक्सप्रेसवे में इतनी लागत..

बताते चलें कि पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से जुड़े गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे की कुल लंबाई 91.35 किलोमीटर है। यह एक्सप्रेसवे गोरखपुर के एनएच-27 पर जैतपुर के पास से शुरू होगा। साथ ही आजमगढ़ के सलारपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से जुड़ जाता है। चार अहम जिलों गोरखपुर, संतकबीरनगर, आंबेडकरनगर और आजमगढ़ से होकर गुजरता है। इसके निर्माण में भूमि अधिग्रहण समेत 7283.28 करोड़ रुपए की लागत आई है।

ये भी पढ़ें: यूपी के इन 12 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट..बांदा-झांसी-चित्रकूट और कानपुर-सीतापुर भी शामिल

यूपी: सिफारिशें धड़ाम, DM से विवाद में निपटे CMO हरिदत्त नेमी, निलंबन के बाद अब लगाए आरोप