समरनीति न्यूज, लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाने जा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार 12 जून को राजधानी लखनऊ के लोकभवन सभागार में मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित करेंगे। इनमें विभिन्न बोर्डों की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 के टॉप विद्यार्थी शामिल रहेंगे।
166 विद्यार्थियों का होगा सम्मान
शिक्षा निदेशक डॉ. महेंद्र का कहना है कि राज्यस्तरीय कार्यक्रम में 166 विद्यार्थियों को मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित किया जाएगा। इन विद्यार्थियों को 1 लाख रुपए, टैबलेट, प्रशस्ति-पत्र और मेडल दिए जाएंगे। इसमें यूपी बोर्ड, संस्कृत शिक्षा परिषद,
ये भी पढ़ें: UP Board Result: 10वीं में यश प्रताप सिंह और 12वीं में महक जायसवाल ने टाॅपर
सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड के टॉप 10-10 छात्र-छात्राएं शामिल रहेंगे। कार्यक्रम में मेधावियों के साथ एक-एक अभिभावक को भी आमंत्रित किया गया है।
जिलों में भी सम्मानित होंगे विद्यार्थी
राजधानी की तरह जिला मुख्यालयों पर भी मेधावियों को सम्मानित किया जाएगा। इनमें 1508 विद्यार्थियों (758 हाईस्कूल व 750 इंटरमीडिएट) को 21 हजार रुपए, टैबलेट, प्रशस्ति-पत्र और मेडल के साथ सम्मानित किया जाएगा। ये सम्मान जन प्रतिनिधियों द्वारा दिया जाएगा।
CBSE 12th Topper: यूपी शामली की सावी जैन ने देशभर में किया टॉप, 500 में 499 अंक..