Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

बिजनौर: नगीना शहर में घुसी नील गाय, एक को पटका-दर्जनों कारें-बाइकें तोड़ी, मौत

Nilgai entered Nagina city of Bijnor-knocked down one person and broke dozens of cars-bikes-died

समरनीति न्यूज, लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के नगीना कस्बे में आज बुधवार सुबह अजीब घटना हुई। नगीना कस्बे में एक नील गाय आबादी क्षेत्र में घुस गई। शहर के मोहल्ला अबेडकर नगर में घुसी इस नील गाय ने आधा दर्जन से ज्यादा कारें और बाइकें तोड़ डालीं। शोरशराबा और तोड़फोड़ की आवाजें सुनकर लोग चौंक गए।

एक व्यक्ति को उठाकर पटका, कई कारें-बाइकें तोड़ी

उसका आक्रमक रूप देखकर किसी की हिम्मत उसे रोकने की नहीं हुई। अंबेडकर नगर में रहने वाले लोगों ने बताया कि एक नील गाय सुबह लगभग 5 बजे हमारी गली में आई और कारों-बाइकों को ठोकरे मारती हुई तोड़ने लगी।

Nilgai entered Nagina city of Bijnor-knocked down one person and broke dozens of cars-bikes-died

तोड़फोड़ की आवाज सुनकर बाहर झांका तो देखा वह पूरी तरह अनियंत्रित थी। वरिष्ठ शिक्षक ब्रजमोहन सिंह, नीटू आदि लोगों की कारें भी नील गाय ने क्षतिग्रस्त कर दी।

Nilgai entered Nagina city of Bijnor-knocked down one person and broke dozens of cars-bikes-died

लोहे के गेट और दीवार से सिर पटका, लहूलुहान होकर मौत

इसके बाद पास वाली गली में जाकर वहां भी यही किया। बताते हैं कि इससे पास के खेत में काम कर रहे नाथन सैनी नाम के व्यक्ति को उठाकर पटक दिया। उन्हें भी चोटें आई हैं।

Nilgai entered Nagina city of Bijnor-knocked down one person and broke dozens of cars-bikes-died

कई कार और बाइकों को नुकसान पहुंचाने के बाद दूसरी गली में गेट और दीवार पर सिर पटका। बाद में लहूलुहान होकर गिर पड़ी और दम तोड़ दिया। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। वन विभाग और नगर पालिका के लोगों ने आकर नील गाय को हटाया।

ये भी पढ़ें: Lucknow: PGI डॉक्टर समेत कोरोना के 3 नए मामले आए सामने, अस्पताल अलर्ट 

ये भी पढ़ें: कानपुर पुलिस ने भाजपा नेता को जालौन से किया गिरफ्तार, पढ़ें पूरा मामला 

नोएडा में एंकर शाजिया नासिर-आदर्श झा गिरफ्तार, यौन शोषण में फंसाने की धमकी देकर 65 करोड़..