Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

हृदय विदारक: शादी वाले घर में दो भाइयों की डूबने से मौत 

Heartbreaking: Two brothers drowned in wedding house in Banda

समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में एक हृदय विदारक घटना सामने आई है। शादी वाले घर में दो चचेरे भाइयों की डूबने से मौत हो गई। परिवार में देखते ही देखते खुशियां मातम में बदल गईं। यह घटना तिंदवारी थाना क्षेत्र के बेंदाघाट क्षेत्री की है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम को भेजा है। जानकारी के अनुसार, तिंदवारी के ग्राम लोहारी के रहने वाले राहुल यादव की शादी थी।

आज देवी मंदिर पूजन का था कार्यक्रम

7 जून को बारात लौटी थी। घर में देवी मंदिर पूजन का कार्यक्रम था। तिंदवारी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बेंदा में स्थित काली देवी मंदिर में कार्यक्रम चल रहा था। कालका प्रसाद यादव अपने पुत्र राहुल यादव की शादी के बाद बधाई पूजने गए थे। कार्यक्रम में कालका के साले मुनान यादव भी आए थे।

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल-पुलिस..

साथ उनका 11 वर्षीय पुत्र बेटा वीरू और चचेरे भाई अजय का बेटा 10 वर्षीय जितेंद्र भी थे। बताते हैं कि दोनों बच्चे इसी बीच यमुना नहाने चले गए। काफी देर तक जब दोनों दिखाई नहीं दिए तो उनकी तलाश शुरू हुई। बाद में उनके शवों को यमुना से निकाला गया। चौकी इंचार्ज तुषार श्रीवास्तव बच्चों को लेकर तिंदवारी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। वहां डाॅक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

ये भी पढ़ें: बांदा स्टेडियम में इंटर डिस्ट्रिक्ट टूर्नामेंट के लिए में अंडर-14 का ट्रायल

ये भी पढ़ें: बांदा में मां-बेटे की संदिग्ध हालात में जलकर मौत, हत्या का आरोप

बांदा में मां-बेटे की संदिग्ध हालात में जलकर मौत, हत्या का आरोप